हार्दिक सभी मैच खेलने के इच्छुक हैं:महाम्ब्रे

  • अपने तेवरों के कारण मैदान हमारे लिए अहम हैं हार्दिक
  • हार्दिक की मौजूदगी से बनती है एक और बल्लेबाज को खिलाने की गुंजाइश
  • हम स्थिति के मुताबिक अहम फेरबदल को जेहनी तौर पर तैयार
  • अश्विन ही रहने वाले हैं इस टी-20 विश्व कप में हमारे अहम स्पिनर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर बृहस्पतिवार को 2 के सुपर 12 मैच की पूर्व संध्या पर साफ किया कि वे किसी खिलाड़ी को आराम देने के इच्छुक नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पारी के आखिर में हार्दिक पांडया की मांसपेशियों में खिंचाव की चर्चाओं के बीच महाम्ब्रे ने कहा, ‘हार्दिक सभी मैच खेलने के इच्छुक हैं। हार्दिक मैदान पर अपने तेवरों के कारण हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को जरूरत संतुलन भी देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक ने अहम पारी खेली। हां, यह सही है मैच को विराट ने खत्म किया। यह मैच आखिर तक गेंद तक जाता है तो दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर जाता है और ऐसे मे जरूरत अनुभव की होती। विराट के बढिय़ा प्रदर्शन का श्रेय हार्दिक को भी जाता है। हर मैच अहम है। कोरोना से उबर कर वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हम सभी बहुत खुश हैं और बढिय़ा लय में दिखे। शमी चैंपियन गेंदबाज है। साथ ही हार्दिक की मौजूदगी अतिरिक्त एकादश में एक और बल्लेबाज के खेलने की गुंजाइश बनाती है।’

उन्होंने कहा, ‘ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ही ऑस्ट्रेलिया में इस टी-20 विश्व कप में हमारे प्रमुख स्पिनर रहने वाले हैं। दरअसल गेंदबाजी के साथ अश्विन की बल्लेबाजी की कूवत ने एकादश में चयन के लिए पलड़ा उनकी ओर मोड़ दिया। जब आगे पिच पर बराबर मैचों के बाद जब अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत महसूस होगी तब युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। हम टीम संयोजन की बाबत सोचते हैं। आप ऑस्ट्रेलिया में ऐसी पिचों की उम्मीद नहीं करते हैं जहां गेंद घूमेगी। हमें कुछ मैच ऐसी पिचों पर खेलने हैं जो पहले भी इस्तेमाल हो चुकी है। टूर्नामेंट के आगे बढऩे के साथ पिच भी कुछ टूटेगी और तब हम यदि अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत महसूस करेंगे तो चहल को एकादश में शामिल करेंगे। हर मैदान पर चुनौती अलग होती है। किसी खास पिच को देख कर हमें अपने संयोजन में बदलाव की बाबत सोच सकते हैं।हम चार या फिर पांच तेज गेंदबाजों तक को टीम में खिलाने की बाबत सोच सकते हैं। हम स्थिति के मुताबिक ये फेरबदल करने के लिए जेहनी तौर पर तैयार हैं।’