- हम और मौकों को भुनाने की कोशिश करेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय टीम का अपने घर में भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 में आगाज मिला जुला रहा। भारत ने पिछडऩे के बाद अपने पहले मैच न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया लेकिन दूसरे मैच में बीते रविवार को स्पेन से 2-3 से हार गई। भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मनदीप सिंह ने दो तथा मनदीप मोर और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक एक गोल दाागा। भारत अपने दूसरे मैच में रविवार को स्पेन से हार गया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अभिषेक ने एक-एक गोल किया लेकिन एटुअर्ड डी इग्नेशियो-सिमो, कप्तान मार्क मिलारेज और मार्क रेने के एक गोल से स्पेन यह मैच जीतने में सफल रहा।
भारत अब रिटर्न मैचों 4 नवंबर को स्पेन से और 6 नवंबर को स्पेन से भिड़ेगा। स्पेन के खिलाफ रविवार को भारत की प्रदर्शन की बाबत कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ अगले दौर के मैचों से पहले हम अपनी निशानेबाजी बेहतर करने पर मेहनत करेंगे। हम पूरी तरह दबाव बना कर खेलने की कोशिश केंगे। जिससे कि हम हमले बोलने के और मौके बना सके। हम प्रतिद्वंद्वी टीम के बहुत से पास को बीच में ही रोक कर उसकी डी में घुसने में सफल रहे। हम अपनी निशानेबाजी और बेहतर कर सकते हैं। हम गोल करने के बहुत मौके बना रहे हैं। हमें बहुत पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। हम अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये कारगर नहीं रहते। अब हम अगले हफ्ते दो और मैच खेलेंगे. उम्मीद हैं हम और मौकों को भुनाने की कोशिश करेंगे। कलिंगा स्टेडियम में फिर खेलना एक अच्छा रहा और यह हमारा दूसरा घर है। हमें इस मैदान पर अपने समर्थकों को जोरदार समर्थन मिलता है। हम इस मैदान पर खेलने यह अहसास होता है कि इस पर बेहतर करने के साथ और मेहनत कर सकते हैं।”