- भारत को सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए अगले दोनों मैच जीतने जरूरी
- सेमीफाइनल में स्थान के दबाव के चलते रोचक संघर्ष की उम्मीद
- विराट और सूर्य का पूरे रंग में होना भारत के लिए उत्साहवद्र्धक
- भारत को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन से चौकस होगा
- भारत की कोशिश बांग्लादेश के शीर्ष व मध्यक्रम को बिखेरने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों रविवार को हार के बाद अब आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए पहले बांग्लादेश से बुधवार को और फिर जिम्बाब्वे से रविवार के अपने ग्रुप दो के बाकी दोनों सुपर 12 मैच जीतने होंगे। भारत और बांग्लादेश दोनों के तीन -तीन मैचों से समान रूप से चार -चार अंक हैं। भारत ( 0.844) अपने बेहतर नेट रन के कारण फिलहाल बांग्लादेश (-1.533) से उपर है। बांग्लादेश को भारत के बाद अंतिम सुपर 12 मैच मजबूत पाकिस्तान से मैच खेलना है। भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को खेले जाने वाल मैच में शाम कों बारिश की भी खासी आशंका है। भारत आस करेगा कि बारिश उसके रंग मे भंग न डाले क्योंकि इससे भी उसका सेमीफाइनल का गणित गड़बड़ा सकता है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद करीबी मैच में अपने ढीले क्षेत्ररक्षण के चलते पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। भारत को इस हार के बाद यह अहसास अच्छे से हो गया कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में जरा सी चूक से सांप सीढ़ी के खेल की तरह उसे अर्श से फर्श पर ला सकती है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत पूरी तरह चौकस हो जीत और सिर्फ जीत के मकसद से उतरेगा। दोनों ही टीमों पर सेमीफाइनल में स्थान पाने का दबाव होगा और मैच खासा दिलचस्प रहने की उम्मीद है।
बांग्लादेश भी भारत की तरह सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका से अपना मैच हार चुका है लेकिन उसने नीदरलैंड और जिम्बाब्वे से कड़े संघर्ष के बाद अपने मैच जीते हैं।बेशक केएल राहुल शुरू के तीनों मैच में दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि भारत उन्हें एकादश में बरकरार रखेगा। भारत की कोशिश बांग्लादेश के कमजोर शीर्ष व मध्यक्रम को बिखेरने की रहेगी। भारत अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन से खासतौर पर आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में बेहतर प्रदर्शन की आस करेगा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ बतौर गेंदबाज भारत की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत क्या युजवेंद्र चहल को बुधवार को मौका देगा क्योंकिबांग्लादेश लेग स्पिन के खिलाफ जूझता रहा है।
भारत और बांग्लादेश अंतिम बार टी-20 विश्व कप में 2016 में भिड़े थे। तब भारत ने बांग्लादेश से सांस रोक देने वाला यह मैच मात्र एक रन से जीता था। तब से अब तक बहुत कुछ बदला चुका है। भारत की तब की टीम में शामिल कप्तान रोहित व विराट सहित चार और बांग्लादेश की टीम में कप्तान शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार सहित तीन मौजूदा संस्करण में ही खेल रहे हैं। एक दिलचस्प बात यह है भारत ने एडिलेड के मैदान पर अब तक खेले एकमात्र मैच में ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था। इस लिहाज से दोनों ही टीमों ही टीमें एडिलेड की पिच के मिजाज से वाकिफ लगती है। दक्षिण अफ्रीका के हाथों करीबी मैच में मिली हार भारत के लिए नींद से जगाने वाली साबित हो सकती है। भारत 2019 में द्विपक्षीय सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (6/7) की करिश्माई गेंदबाजी से अपने घर में नागपुर में बांग्लादेश से तीसरा व अंतिम टी-20 जीतने के साथ सीरीज अपने नाम करने के दो बरस बाद फिर उसके खिलाफ खेलेगा। भारत ने तब दिल्ली में पहला टी-20 मैच सात विकेट हारने के बाद अगले दोनों मैच जीत सीरीज जीती थी। भारत ने बांग्लादेश से अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और इस लिहाज से वह उसके खिलाफ मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में रहेगा।
भारत भले ही दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में मौजूदा टी-20 विश्व कप कप का अपना पिछला मैच हार गया था लेकिन बावजूद इसके उसने गजब का जीवट दिखाया था। भारत के लिए सबसे उत्साहवद्र्धक बात यह है मौजूदा संस्करण में विराट कोहली (कुल 156 रन) और सूर्य कुमार यादव(134) शुरू के तीन -तीन मैचों में दो-दो अद्र्बशतक जड़ पूर रंग में हैं । सूर्य कुमार यादव ( 26 मैच , 935 रन) को इससाल टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में एक हजार या इससे ज्यादा रन बनाना वाला पहला और दुनिया का दूसरा बल्लेबाज बनने के लिए मात्र 35 की दरकार है। टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में एक कैलंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान(1326) है। वही कप्तान रोहित शर्मा (कुल 72 रन) ने भारत के लिए मौजूदा टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ एक अद्र्बशतक जड़ा और हार्दिक पांडया (चार विकेट) ने मैच की जरूरत के मुताबिक पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद के साथ बल्ले ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में पीठ में खिंचाव के चलते बाहर होने वाले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक यदि फिट नहीं हुए तो भारत जरूर उनकी जगह ऋषभ पंत और दीपक हुड्डïा की जगह वापस अक्षर पटेल अथवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बांग्लादेश के खिलाफ एकादश में जगह दे सकता है। ओपनर केएल राहुल (कुल 22 रन)की मौजूदा संस्करण में शुरू के लगातार तीन सुपर 12 मैचों में नाकाम रहने के बावजूद भारत के उनकी और रोहित की सलामी जोड़ी को ही बरकरार रखने की उम्मीद है। भारत को मौजूदा संस्करण में दो मैचों में मैन आफ दÓ मैच रहे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (8 विकेट), मुस्ताफिजुर रहमान (2 विकेट) और चतुर गति परिवर्तन से बल्लेबाजों को जाल में फंसाने वाले हसन महमूद से चौकस रहना होगा। स्पिन ऑलराउंडर कप्तान शाकिब और अफीफ विकेट जरूर चटका सकते हैं लेकिन उनसे भारत की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने की आशंका बहुत कम है।
बांग्लादेश के लिए अब मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसेन शांतो (कुल 105 रन) ने बनाए और इसमें भी सबसे ज्यादा 71 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में ही बनाए। उन्हें छोड़ कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अद्र्बशतक तक नहीं जड़ पाया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी की रीढ़ समझे वाले कप्तान शाकिब अल हसन(कुल 31 रन), मुसद्दक (20 रन) और सौम्या सरकार (15) शुरू के तीन मैचों में बल्ले से बिल्कुल नाकाम रहे हैं। अफीफ हुसैन (कुल 68 रन) और लिटन दास(कुल 57 रन) ज्यादा तेज रन बनाने के फेर में बेवजह विकेट गंवाते रहे हैं। बल्लेबाजी बांग्लादेश की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई और भारत की गेंदबाजों की कोशिश उसकी इसी कमजोरी को भुनाने की रहेगी। नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (7 विकेट) ने पाकिस्तान, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले पॉवरप्ले में गेंदों को दोनों ओर स्विंग कराने के साथ चौंकाने वाले बाउंसर से हर मैच में विकेट चटकाए हैं। और अनुभवी स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार(तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (विकेट) ने शुरू से आखिर के मारधाड़ वाले ओवर तक विकेट चटकाने के साथ दबाव बनाए रखा। अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) ने भी बीच के ओवरों में विकेट चटका कर अपने साथी भारतीय तेज गेंदबाजों का खूब साथ निभाया है। भारत अर्शदीप से बांग्लादेश के खिलाफ भी शुरु में विकेट दिलाने की आस करेगा।
दिलचस्प है सेमीफाइनल का गणित
भारत यदि बांग्लादेश को हरा देता है लेकिन जिम्बाब्वे से हार जाता है तो फिर जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही सात या इससे ज्यादा अंकों के साथ ग्रुप दो में समापन कर सकते हैं।भारत यदि जिम्बाब्वे को हरा देता है और लेकिन बांग्लादेश से हार जाता तो फिर बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही उसे पीछे छोड़ सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। बांग्लादेश अपनी कमतर नेट रन रेट के बावजूद यदि भारत और पाकिस्तान से अपने बाकी दोनों सुपर 12 मैचों जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। बांग्लादेश यदि भारत को हरा देता है, भारत की टीम जिम्बाब्वे से मैच जीत जाती है और पाकिस्तान अपने बाकी दो मैच जीता लेता है तो ग्रुप दो से तब सेमीफाइनल में स्थान के लिए बेहद दिलचस्प स्थिति बन जाएगी। तब तीनों एशियाई टीमों -भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पांच पांच मैचों से छह छह अंक हो जाएंगे और पूरा मामला नेट रन रेट पर जा टिकेगा।
मैच का समय : दोपहर डेढ़ बजे से(भारतीय समयानुसार)।
‘बांग्लादेश को हल्के में लेना गवारा नहीं कर सकते’
‘बांग्लादेश एक बढिय़ा टीम है और हम उन्हें हल्के में लेना गवारा नहीं कर सकते हैं। बेशक केएल राहुल ने शुरू के मैचों में रन नहीं बनाए लेकिन वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और हम लोग पूरी तरह उनके साथ हैं। केएल राहुल ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी भारत की पारी का आगाज करेंगे। ब्रिस्बेन में केएल राहुल बढिय़ा लय में लगे और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी बढिय़ा पारी खेली। बेशक क्षेत्ररक्षण खासा अहम रहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ हमारा क्षेत्ररक्षण बढिय़ा रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में जरूर क्षेत्ररक्षण में हमसे कुछ गलतियां हुईं । हमें अपने इसमें सुधार की जरूरत तो है ही इसकी पूरी गुंजाइश भी है। हालांकि पिछले मैच में कुछ गलतियां हुई, उसमें सुधार की जरूरत है। विराट कोहली के कमरे का वीडियो सामने आने के बाद हमने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है।
– राहुल द्रविड़, भारत के हेड कोच
‘हम नहीं भारत है टी-20 विश्व कप जीतने का दावेदार’
भारत की टीम इस बार टी-20 विश्व कप में खिताब की दावेदार है। हम यहां टी-20 विश्व कप जीतने नहीं आए हैं। हम अच्छे से जानते हैं हम यदि भारत के खिलाफ बुधवार को जीतते हैं तो या उलटफेर होगा, हम अपनी सर्वश्रेष्ठï क्रिकेट खेल कर उलटफेर की कोशिश करेंगे।
– शाकिब अल हसन, बांग्लादेश के कप्तान