सुरेश खांडवेकर
दिल्ली देश की राजधानी है। हर कोई दिल्ली आकर अपनी तकदीर आजमाना चाहता है। यहां राजनीति है ,उद्योग है, व्यापार है । सभी केंद्रीय मंत्रालय यहां है। अतः सभी क्षेत्रों में संभावनाओं की भरमार है ।
दिल्ली एक प्रकार से एक मिनी भारत है । जो महानगर बड़ा होकर दिल्ली एनसीआर में तब्दील हो गया है।
हर प्रांत के लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अभी भी करोड़ों लोगों के लिए दिल्ली बहुत दूर है और जो दिल्ली से जुड़े हुए हैं उनके साथ क्या बीत रहा है आपको बताते हैं।
मध्य प्रदेश का एक युवा दिल्ली में नौकरी कर रहा है। अच्छा वेतन यानी अच्छा पैकेज है। वह अपने लिए भोपाल की लड़की से चैट कर रहा था। यद्यपि दोनों की सहमति थी फिर भी पिता ने कहा, ” जो नौजवान दिल्ली में बिजली पानी का खर्चा भी नहीं उठा सकता । वह परिवार का पालन पोषण क्या करेगा ?”
हरियाणा का एक लाला अपने बेटे के लिए हरियाणा की मेहनती लड़की खोज रहा था। लड़की का बाप बोला, ” वैसे ही हरियाणा में लड़कों की कमी है और तू चाहे की मैं दिल्ली में अपनी लड़की ब्याह दूं। यह कतई ना हो सके । लड़की मेहनती से, तू वैसे ही निकम्मा है। तने पानी फ्री चाहिए ,बिजली फ्री चाहिए। बोतल फ्री चाहिए। तू फ्री फ्री के चक्कर में और निकम्मा हो जाएगा। बेटी लावारिस गायों का गोबर छानती फिरेगी ?”
यूपी का एक श्रमिक बुलंदशहर के रिश्तेदार के घर लड़की देखने गया। लड़की का बाप मूंछ रगड़ कर बोला, “स्वाभिमान भी कोई चीज होती है! जो लड़का बिजली पानी माफ करने के लिए सरकार के दफ्तर दफ्तर चक्कर काटता रहेगा! उससे कोई क्या उम्मीद करेगा?”
गुजरात का एक लड़का अपने लिए नडीयाड की लड़की देखने गया। लड़की का मामा बोला, ” दिल्ली को नजदीक से जानता हूं! सर्दी में पराली का पालुशन , गर्मी में धूल का। फिर ट्रैफिक और लाल बत्तियां। दिनभर रेंगती कारें।”
हिमाचली युवा के बाप ने बेटे को सख्त हिदायत दी ! ” प्रदेश की हरियाली और शुद्ध जल वायु छोड दिल्ली में नौकरी में नोकरी करेगा ? वहां अभी स्कूल बंद है, कारखाने बंद है! डीजल ट्रक कारें बंद है। हवा में घुटन है ।”
राजस्थानी युवक भीलवाड़ा में अपने लिए संगिनी चाहता था । लड़की का बाप बोला,”दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक से ज्यादा शराब की दुकानें हैं । अब तो पार्कों में भी दारु बाज और नशेड़ी पड़े रहते हैं। फिर बलात्कार मारकाट, हिंसा,,, छीनाझपटी ऐसी जगह बेटी की शादी कर बदनाम नहीं होना चाहता। दिल्ली राजधानी होगी । पर बीमारी का बहुत बड़ा घर है।”
बंगलुरु का लड़का दिल्ली में जॉब करता है लेकिन रहता गुडगांव में है। कहता है दिल्ली रहूंगा तो मेरी शादी नहीं होगी।
हैदराबाद का लड़का आर के पुरम में जॉब करता है लेकिन रहता है नोएडा में। कहता है,” परिवार की शर्तें माननी पड़ेगी ।”
उत्तरांचल के सुंद्रियाल बोले, “अब तो दिल्ली और पंजाब में ही रिश्तेदारी बन सकती है। अब दोनों राज्यों की सरकारें एक है।”