रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली, माउंट क्रिकेट क्लब ने सिविल सेवा अधिकारी संस्थान में अपना वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया। समारोह में क्लब ने वरिष्ठ कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा, राधेश्याम शर्मा, आरपी शर्मा, टीवीएस मणि और श्रवण कुमार को सम्मानित किया। सौ से अधिक डीडीसीए सदस्यों और क्लब सचिवों के अलावा, वार्षिक दिवस पर मदन लाल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, डीडीसीए कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी, डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा, वरिष्ठ क्रिकेटर और पूर्व भारतीय चयनकर्ता आकाश लाल की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। कमेंटेटर रवि चतुर्वेदी, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उमेश सिरोही, दिल्ली पुलिस के पूर्व विशेष आयुक्त दीपक मिश्रा आईपीएस, डीडीसीए निदेशक अशोक शर्मा, डीडीसीए के पूर्व निदेशक एडवोकेट करनैल सिंह, डीडीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव अनिल जैन, देवेंद्र गुप्ता और कई अन्य जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
क्लब के अध्यक्ष संदीप जैन ने स्वागत भाषण दिया और बताया कि क्लब की स्थापना 1982 में हुई थी और यह डीडीसीए के साथ पंजीकृत है। क्लब के उपाध्यक्ष मुकेश मलिक और सचिव अभिषेक मनकोटिया ने क्लब संरक्षक राकेश पवेरिया का अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्लबों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।