- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है
- हमें यह पक्का करना होगा कि हमने जो गलतियां की उन्हें आगे न दोहराएं
- 2024 के टी-20 विश्व कप के लिए हमारे पास फिलहाल पर्याप्त वक्त
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नौजवान क्रिकेटरों के लिए मौका
- न्यूजीलैंड बतौर टीम हमेशा एक चुनौती पेश करती है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई में भारत की टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे का आगाज शुक्रवार को उसके खिलाफ वेलिंगटन में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले क्रिकेट मैच से करेगी। हार्दिक हालांकि इससे पहले आयरलैंड में भारत की टी-20 मैचों की सीरीज में कप्तानी कर उसे जीत दिला चुके हैं। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज में भारत के उपकप्तान होंगे। भारत की टीम टी-20विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से दस विकेट से हार गई जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों पहले सेमीफाइनल में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके एक हफ्ते के भीतर ही अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेंगी। भारत ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को को ऑस्ट्रेलिया में हाल ही सम्पन्न टी-20 क्रिकेट विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया है। वहीं न्यूजीलैंड ने रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गपटिल को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना है जबकि ये दोनों ही उसकी टी-20 विश्व कप में खेली टीम में शामिल थे।
भारत के कप्तान हार्दिक पांडया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में शुक्रवार को पहले टी-20 मैच से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टी-20 सीरीज हमारे नौजवान क्रिकेटरों के लिए यह भारत की अंतिम एकादश में स्थान बनाने का मौका है। हम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हारने से निराश हैं। हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को भुला अब आगे बढऩा होगा। मैं फिर यह कहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है। यह तो खेल हैं और आप निरंतर कोशिश करते हैं। आप बराबर बेहतर होते हैं। अंतत: नतीजा तो आना ही है और आता है। हमने जो गलतियां की हमें उन्हें दूर करना होगा। मैं नहीं मानता कि टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार से बाहर होने के बाद हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में कुछ साबित करना होगा। मैं बस यह जरूर कहूंगा कि क जब बतौर टीम आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो तब आपके बारे में लोग अपनी राय रखते हैं और हम इसका सम्मान करते हैं। हम अपनी गलतियों को दूर कर बेहतर होने के लिए आगे बढ़ते हैं। हम जिस तरह अपनी कामयाबियों के साथ आगे बढ़ते हैं उसी तरह हमें नाकामी का भी सामना करते हैं। हमें यह पक्का करना होगा कि हमने जो गलतियां की उन्हें आगे न दोहराएं। 2024 के टी-20 विश्व कप को शुरू होने में अभी दो बरस बरस हैं और हमारे पास इसके लिए फिलहाल पर्याप्त वक्त है। तब तक बहुत क्रिकेट खेली जाएगी और बहुत लोगों को खेलने का पर्याप्त वक्त मिलेगा। हालांकि 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप का रोडमैप अब शुरू होता है।’
हार्दिक पांडया से जब यह पूछा गया कि क्या भारत की टीम उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में जीत की दावेदार है तो इससे उन्होंने किया और प्रतिद्वंद्वी टीम की तारीफ की। हार्दिक ने कहा, ‘ मार्टिन गपटिल टी-20 विश्व कप में नहीं खेले लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इसके बावजूद सेमीफाइनल में पहुंची। हम सभी जानते हैं कि न्यूजीलैंड एक शानदार टीम है और बतौर टीम हमेशा एक चुनौती पेश करती है। मैं यही कहूंगा न्यूजीलैंड एक खूबसूरत देश है। न्यूजीलैंड में आपको बहुत बढिय़ा अहसास होता है। मैं चाहता हूं हमारी भारतीय टीम के लड़के न्यूजीलैंड में खेलने का लुत्ञ उठाए। भविष्य की बाबत बात बाद में करेंगे। ‘