- भारत का जोर बेखौफ क्रिकेट खेलने पर होगा
- भारत को सही एकादश के चुनने के लिए करनी होगी मशक्कत
- न्यूजीलैंड के साउदी और सेंटनर से भारत को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में मिली बड़ी हार की कसक को भुलाना आसान नहीं होगा। कप्तान हार्दिक पांडया और कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में भारत का जोर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में शुक्रवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से ही जोर बेखौफ क्रिकेट खेलने पर रहेगा लेकिन स्थितियों को भी जेहन में रखने पर भी रहेगा। नए कप्तान हार्दिक पांडया मिजाज से आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद स्थितियों को जेहन में रख कर कुछ गेंद जरूर संभल कर खेलते हैं। हार्र्दिक थोड़ा जमने के बाद गियर बदल कर प्रतिद्वंद्वी टीम के हाथ से बाजी छीनने का हुनर खूब जानते हैं। बतौर कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक सही मायनों में आक्रमण और धैर्य का संगम है और इसकी पुष्टिï हेड कोच लक्ष्मण भी करते हैं। हार्दिक में बल्ले और गेंद से मैच पलटने की क्षमता है। भारत ने बीते बरस यूएई में टी-20 विश्व कप के तुरंत बाद रोहित शर्मा की अगुआई में मेहमान न्यूजीलैंड का तीन टी-20 मैचों की सीरीज मे 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद उससे पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। भारत को बीते बरस न्यूजीलैंड से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मात्र एक हार यूएई में टी-20 विश्व कप में ही झेलनी पड़ी थी। भारत की कोशिश न्यूजीलैंड को इसबार उसके घर में टी-20 सीरीज में हराने की होगी।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भविष्य के कप्तान बताए जा रहे हार्दिक पांडया ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित के साथ अनुभवी विराट कोहली और केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हार्दिक की कप्तानी और कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में भारत अब से दो बरस बाद वेस्ट इंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों का खाका न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी टी-20 सीरीज से खींचने के मकसद से उतरेगा। हेड कोच लक्ष्मण ने अनुभवी त्रिमूर्ति की मौजूदगी में अपने नौजवान खिलाडिय़ों से कसौटी पर खरा उतरने का भरोसा जताया है। बीते जमाने के कई दिग्गज अभी से हार्दिक को टी-20 और वन डे में भारत की कप्तानी सौंपने की वकालत कर चुके हैं। हार्दिक पांडया की अगुआई वाली भारतीय टीम का केन विलियमसन कप्तानी में उतरने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में कड़ा इम्तिहान होगा। भारत को सही एकादश के चयन के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। दो बरस होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत को अपनी नई योजना के मुताबिक रणनीति का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी टी-20 सीरीज से कर देगा।
विराट कोहली (कुल 296 रन) के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में कुल सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे स्थान पर रहे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(कुल 239 रन) के साथ भारत बड़े स्कोर के लिए इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी से बढिय़ा आगाज की आस करेगा। उपकप्तान ऋषभ पंत, ओपनर इशान किशन और संजू सैमसन के रूप मेंं भारत के पास तीन विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत का भारत की एकादश में खेलना तय है। कार्यवाहक हेड कोच ने जिस तरह से से शीर्ष क्रम में इशान किशन और शुभमन गिल से आक्रामक अंदाज में खेलने की बात कही है उससे साफ है कि यही जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में भारत की पारी का आगाज करेगी। दरअसल हेड कोच लक्ष्मण ने जिस तरह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर लेने वाले खिलाडिय़ों और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने वाले ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकादश में शामिल करने की बात कही है उससे ऑफ स्पिन ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर का एकादश में जगह पाने का दावा मजबूत दिखाई देता है। भारत बतौर बल्लेबाज- इशान किशन, शुभमन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांडया, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर/दीपक हुड्डïा, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार के साथ उतर सकता है। दीपक हुड्डïा भले ही टी-20 विश्व कप में कामयाब नहीं रहे लेकिन वह शीर्ष क्रम में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में सेंचुरी जड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम में रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुपटिल के बाहर रहना भारत के लिए राहत की बात है। बोल्ट की गैरमौजूदगी में अनभुवी टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, एडम मिल्ने की रफ्तार से पार पाने की क्षमता भारत के बल्लेबाजों में है। भारत के बल्लेबाजों को खासतौर पर साउदी और लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउडंर मिचेल सेंटनर से चौकस रहना होगा।
भारत के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, विकेटकीपर ओपनर डेवॉन कॉनवे ,फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डैरल मिचेल और निचले क्रम में जिमी नीशम को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने की चुनौती होगी। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए हाल ही में टी-20 विश्व कप में तेज शतक जड़ा और फिन एलेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। भारतीय टीम प्रबंधन को यह एकादश चुनने मे यह मुश्किल फैसला लेना होगा कि वह दो लेग स्पिनरों के साथ उतरेगा या चार तेज गेंदबाजों- अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांडया या उमरान मलिक के साथ। दरअसल उमरान मलिक के एकादश में शामिल करना भारत के नजरिए से दोधारी तलवार है। मलिक विकेट चटकाए तो अच्छा अन्यथा उन्हें एकादश में शामिल करने का भारत का दांव उलटा पड़ सकता है। ऐसे में बल्लेबाजी के लिहाज से भारत का निचला क्रम एकदम कमजोर पड़ जाएगा क्योंकि उमरान मलिक, अर्शदीप और भुवी के साथ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से भी बल्ले से कमाल की आस करना बेमानी है।
मैच का समय: दोपहर 12 बजे से।