- बेखौफ बल्लेबाजी करो, लेकिन स्थितियों को जेहन में रख रणनीति बदलो
- उम्मीद शुभमन गिल और इशान बेखौफ बल्लेबाजी करेंगे
- चहल और कुलदीप यादव को एक साथ भारत की एकादश में देख सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कार्यवाहक हेड कोच लक्ष्मण ने बृहस्पतिवार को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टी -20 मैच की पूर्वसंध्या पर बृहस्पतिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल में हार के बाद भारत अपनी टीम में टी-20 के माहिर खिलाडिय़ों को शामिल करना चाहेगा। लक्ष्मण ने कहा,’इतने बरसों में टी 20 क्रिकेट नें यही सिखाया कि इसमें जरूरत बहुआयामी क्रिकेटर की होती है। बहुआयामी क्रिकेटर ही आज टी-20 क्रिकेट की मांग हैं। टी-20 क्रिकेट आपको इस सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर क्रिकेटर ज्यादा मिलेंगे। हमारे पास शीर्ष क्रम में बेखौफ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान और मेरा टीम के खिलाडिय़ों को साफ संदेश है कि बेखौफ होकर बल्लेबाज करो लेकिन मैच की स्थितियों को जेहन में रख कर अपनी रणनीति बदलो। मुझे उम्मीद है कि सीनियर खिलाडिय़ों की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल और इशान किशन बेखौफ बल्लेबाजी करेंगे। टी. 20 क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि जो मैदान पर उतर खुल कर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर कर सकते है। हमारे पास केएल राहुल, रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस बार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं है। फिर भी जो यहां न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ खेलने आए हैं वे भी खासे अनुभवी हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आज जरूरत ऐसे खिलाड़ी है जो गेंदबाजी भी कर सके। हमारी टीम में यदि ज्यादा ऐसे गेंदबाज होंगे जो कि बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और ऐसे बल्लेबाज होंगे जो कि गेंदबाजी कर सके तो इससे टीम और मजबूत होगी हैं। हमें ज्यादा ऐेसे गेंदबाजों की जरूरत है जो बल्लेबाजी भी कर टीम को मजबूत बनाए। इससे बल्लेबाज मैदान पर उतर कर खुल कर बल्लेबाज कर सके। मेरा मानना है कि यही वक्त की जरूरत है। टी-20 क्रिकेट में जरूरत साफ सोच के साथ खुलकर खेलने की होती है। मैंने इन खिलाडिय़ों के साथ जितना भी वक्त बिताया है और जितना इन्हें अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में आगे बढते देखा तो पाया साफ सोच के साथ खुलकर खेलना ही इनकी ताकत है। खुल कर खेलना तो अहम है पर लेकिन साथ ही आपको स्थितियों का भी आकलन कर टीम की जरूरत को भी जेहन में रखना होगा। आप न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को भारत की एकादश में साथ गेंदबाजी करता देख सकते हैं।’
लक्ष्मण ंने कहा, ‘ मेरा मानना है कि हार्दिक पांडया शानदार कप्तान है। गुजरात टाइटंस की पहले बार कप्तानी कर उसे आईपीएल खिताब जिताना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। मैंने आयरलैंड के खिलाफ उसके घर में सीरीज में हार्दिक के साथ वक्त बिताया तो वह रणनीतिक लिहाज से बढिय़ा दिखे ही बतौर कप्तान बेहद शांत नजर आए। सर्वोच्च स्तर पर खेलते हुए यही बेहद अहम है। ऐसे हालात भी होंगे जब आप दबाव में होंगे और ऐसे में आपको जरूरत धैर्य बनाए रखने की होगी। हार्दिक की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और काम करने का तरीका अनुकरणीय है। हार्दिक खिलाडिय़ों के कप्तान है और उनसे कोई उनसे बात कर सकता सभी खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं।’