दिलप्रीत सिंह ने भारत के लिए किया एकलौता भव्य
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह के दूसरे क्वॉर्टर के दसवें मिनट में दागे एकमात्र गोल से बढ़त लेने के बाद भारत एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की हॉकी सीरीज का चौथा मैच शनिवार को 1-5 से हार गया। भारत की बढ़त लेने के बाद अपने किले की मजबूत से चौकसी में नाकामी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार का मैच और यह सीरीज गंवाने का कारण बनी।
ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल से पिछडऩे के बाद जेरमी हेवर्ड(29 वें व 41 मिनट) के दो, जैक व्हिटन(30 वें मिनट), टाम विकहम (34 वें मिनट) और मैट डासन (54 वे मिनट) बाद आखिर के तीन क्वॉर्टर में अपना पूरी अपना दबदबा कायम रख हुए दमदार अंदाज में मैच जीत लिया।
दिलप्रीत सिंह की अगुआई में भारत की अग्रिम पंक्ति ने हमलों का तांता जरूर बांधा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गोलरक्षक एंड्रयू चार्टियर ने बेहतरीन बचाव कर उसे गोल नहीं करने दिया।