कश्मीर में पत्रकारों को धमकियां

इंद्र वशिष्ठ

कश्मीर में आतंकियों द्वारा आठ पत्रकारों को धमकी दी गई. जिसके बाद चार पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह जानकारी दी.
भाजपा के सुशील कुमार मोदी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री ने बताया कि श्रीनगर में स्थानीय समाचार पत्रों में काम करने वाले आठ पत्रकारों को आतंकी ब्लॉग ‘कश्मीर फाइट’ के माध्यम से धमकी मिली. ‘राइजिंग कश्मीर’ नामक मीडिया हाउस से जुड़े चार पत्रकारों ने इस्तीफा दे दिया है.
इस संबंध में श्रीनगर के शेरगढी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
गृह राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
सरकार ने आतंकवादी खतरे/ हमले से पत्रकारों सहित लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस, सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियों समेत सुरक्षा ग्रिड पूरे जम्मू कश्मीर में तैनात रहती है. ताकि आतंकियों या उनके हैंडलरो की ओर से किए जाने वाले किसी भी हमले/प्रयास को विफल किया जा सके.
आतंकियों की तलाश करने और उन्हें गिरफ्तार करने/खात्मा करने/खदेड़ने के लिए सक्रिय अभियान चलाया है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पत्रकारों के जीवन की रक्षा के लिए उचित स्तर की सुरक्षा प्रदान कर रही हैं.