‘पेड़ लगाओ, धरा बचाओ’ – डॉ. सुलोचना सजवाण

ओम प्रकाश उनियाल

टिहरी गढ़वाल ( ग्राम थापली, किलकिलेश्वर(चौरास पट्टी) के नवविवाहित जोड़े विजय चंद (पुत्र रमेश चंद कुमांई) एवं करिशमा (सुपुत्री दिकपाल सिंह सजवाण, ग्राम/पट्टी-भरपूर, टिहरी) ने अपने परिणय-सूत्र बंधन की पावन बेला पर ‘मैती’ संस्था के आंदोलन से प्रेरित होकर एक फलदार पेड़ लगाया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता डॉ. सुलोचना सजवाण (किराड़ा) एवं ज्योति सजवाण ने कहा कि मांगलिक अवसर पर पौधारोपण करना एक पुनीत कार्य है। इससे धरती को नया जीवन मिलता है एवं पर्यावरण शुद्ध होता है। उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल सिंह सजवाण, सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूरण सिंह बागड़ी, शशि, शकुंतला, मीना, दरबान सिंह विष्ट, अव्वल सिंह भंडारी ने इस प्रकार के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।