संदीप ठाकुर
200 करोड़ की जबरन वसूली मामले से जुड़ी बॉलीवुड की दो हीरोइनों में आपस
में ही टकराव की स्थिति बन गई है। ये हीराेइनें हैं जैकलीन फर्नांडीज और
नोरा फतेही। हालांकि बॉलीवुड की दाेनाें अभिनेत्री पूछताछ के लिए
केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने कई बार पेश हाे चुकी हैं। लेकिन इस बार
मामला इज्जत और प्रतिष्ठा का है। जैकलीन के एक बयान काे नाेरा ने अपनी
प्रतिष्ठा का सवाल बताते हुए उस पर दिल्ली के एक कोर्ट में मानहानि का
दावा ठोक दिया है। यह टिप्पणी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाेरा के
संबंधों काे लेकर है। इसके साथ साथ नोरा ने 15 मीडिया हाउस के खिलाफ भी
मानहानि का केस दर्ज कराने का दावा किया है। नोरा का आरोप है कि उनकी
प्रतिद्वंद्वी कलाकार जैकलीन और कुछ मीडिया संगठन साथ मिलकर उसकी छवि काे
न सिर्फ दागदार करने का काम कर रहे हैं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर कांड में
उनका नाम ‘गलत तरीके से घसीटा’ जा रहा है। नोरा ने ये भी कहा है कि
जैकलीन ने अपने फायदे के इरादे से उसे बदनाम करने की कोशिश की जिसकी वजह
से कई बड़े ब्रांड के डील और शो उसके हाथ से निकल गए।
सुकेश चंद्रशेखर, जिसकी ठगी का दायरा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश से
लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ था। नेता से लेकर उद्योगपति तक
और मॉडल से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री तक उसके ठगी का शिकार बनीं। दिल्ली
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ठगी के लिए वह कभी बड़ा अफसर बन जाता,
कभी उद्योगपति तो कभी किसी नेता का रिश्तेदार। एक वक्त में वो खुद को
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि का पोता बताता था। धौंस जमाने के
लिए वह लाल बत्ती वाली लग्जरी कार से चलता था ताकि किसी काे शक न हाे।
उसने 2015 में लीना मारिया पॉल नाम की मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री से
शादी की। लीना भी कई मामलों में सुकेश के साथ आरोपी रह चुकी है। सुकेश
फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है। अनुमान है कि सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले
15 साल में करीब एक हजार लोगों को 500 करोड़ रु. से अधिक का चूना लगा
चुका है। यह आंकड़ा उसके खिलाफ छह राज्यों—आंध्र प्रदेश,, कर्नाटक,
तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली के पुलिस थानों में दर्ज 30 से
अधिक मामलों की रकम का मोटा-मोटा जोड़ है। चौंकाने वाली बात ये है कि
उसने अपनी सबसे बड़ी लूट जून 2020 से मई, 2021 में दिल्ली के रोहिणी जेल
में बैठकर की। आखिरी गिनती में उसके पास 18 करोड़ रुपए की 85 घड़ियां और
35 करोड़ रुपए कीमत की 54 कारें थीं।
इन महंगे आइटम काे उसने कई बॉलीवुड नेत्रियों में बांटा जिनमें पुलिस
रिकॉर्ड में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम सबसे ऊपर दर्ज है।
पूछताछ में जैकलीन मान चुकी है कि उसने सुकेश से कई गिफ्ट लिए। इनमें
मिनी कूपर कार, लिमिटेड एडिशन परफ्यूम से लेकर महंगे जूते, डायमंड
इयररिंग्स और ब्रेसलेट जैसे गिफ्ट शामिल थे। ईडी की तरफ से फाइल
चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने फरवरी, 2021 और अगस्त, 2021 के बीच
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस और उनके परिवार को दिए तोहफों पर 7 करोड़ रु.
खर्च किए। दोनों की कुछ अंतरंग तस्वीरों के आधार पर एजेंसी का मानना है
कि उनके बीच रोमांटिक रिश्ते थे। हालांकि जैकलिन ने इससे इनकार किया है।
जैकलीन के अलावा लिस्ट में नोरा फतेही, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, भूमि
पेडनेकर का भी नाम शामिल है। मगर उन्होंने तोहफे लेने से मना कर दिया, सो
बच गईं। पुलिस का कहना है कि नोरा और जैकलीन के मामले अलग-अलग हैं। नोरा
को गड़बड़ी लगी तो सुकेश से संपर्क तोड़ दिया लेकिन जैकलीन लगातार तोहफे
लेती रहीं। इसलिए नाेरा काे ठगी के इस मामले में अभियुक्त नहीं बनाया गया
है।