गिल और पुजारा के शतकों से भारत ने मजबूत पकड़ बरकरार रखी

बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी दूसरी पारी में बनाने हैं और 471 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पहले और सदाबहार भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा के अपने मिजाज के उलट 19 वें आक्रामक अविजित टेस्ट शतक की बदौलत भारत ने चटग्राम मेंपहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बना समाप्त घोषित कर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 513 रन बनाने का पहाड़ का सा लक्ष्य रख अपनी मजबूत पकड़ बरकारार रखी । बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल बंद होने तक 12 ओावर में बिना कोई विकेट 42 रन बनाए। तब उसके सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसेन शांतो 42 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 25और जाकिर हसन 30 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी टेस्ट में बाकी दो दिन में 471 रन और बनाने हैं और दूसरी पारी में बेशक उसके सभी दस विकेट बाकी हैं। चटग्राम की घूमती पिच पर बांग्लादेश के लिए यह लक्ष्य कतई आसान नहीं होगा। अनुभवी चेतेश्वर पुजारा 130 गेंद खेल 13 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर अविजित रहे। पुजारा का 52 पारियों के बाद यह पहला और उनके करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक है।

भारत की पहली पारी के 404 रन के जवाब में मेजबान बांग्लादेश ने सुबह आठ विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 17 रन और जोड़ अपनी पहली पारी में सुबह मात्र 150 रन पर ढेर हो गई। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 254 की बढ़त हासिल की। भारत के लिए बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (5/40) ने शुक्रवार सुबह इबादत हुसैन (17 रन, 37 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (1/25) ने मेहंदी हसन मिराज (26 रन, 82 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप करा बांग्लादेश की पहली पारी समेट दी।

भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी शुरू कर अपने बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका देना ज्यादा मुनासिब समझा। गिल (110 रन, 152 गेंद, तीन छक्के, दस चौके) ने पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल (23 रन, 62 गेंद, तीन चौके) के साथ 70 और दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 113 रन की भागीदारी कर दूसरी पारी में भारत के बड़े स्कोर और विशाल बढ़त की नींव रख कर इस टेस्ट मेैच को बांग्लादेश की पहुंच से दूर कर दिया। भारत की दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज खालेद अहमद और लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने गेंदबाजी का आगाज किया। कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने किसी तरह की हड़बड़ी न दिखा शुरू के आठ ओवर में मत्र 16 रन जोड़ भारत को मजबूत शुरुआत दी। केएल राहुल बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालेद की उठती हुई गेंद को उड़ाने के फेर में फाइन लेग तैजुल इस्लाम को कैच थमा आउट हो पैवेलियन लौटे। खालेद की उछाल लेती गेंद दो बार पुजारा के शरीर पर लगी लेकिन इसके उलट गिल ने उनकी गेंद पर चौका और छक्का जड़ अपनी रणनीति बदलने को मजबूर कर दिया। इसके बाद पुजारा ने भी खालेद की गेंद पर बढिय़ा चौका जड़ा। स्पिनरों के खिलाफ शुभमन गिल ने स्वीप का अच्छा इस्तेमाल कर तीन बढिय़ा चौके जड़े। शुभमन गिल 70 रन के निजी स्कोर पर यासिर अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने से बचे। शुभमन गिल और पुजारा ने चायकाल के बाद और आक्रामक तेवर अपनाए और ।

गिल ने ऑफ स्पिनर मेहंदी मिराज की गेंद को स्वीप कर 99 रन पर पहुंचे और दो गेंद बाद उनकी गेंद पर दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। शुभमन गिल भारत की पारी के 50 वें ओवर में बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन मिराज की गेंद को उड़ाने के फेर में बदलू खिलाड़ी महमूदुल हसन जॉय को कैच थमा पैवलियन लौटे। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 128 गेंदों खेल दो छक्कों और 10 चौकों की मदद से पूरा किया। इससे पहले शुभमन गिल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 91 रन था, जो कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया। गिल ने अपने 13वें टेस्ट मैच में पहला शतक जड़े टेस्ट में शतक लगाने वाले 34वें भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए। शुभमन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जडऩे वाले सातवेंं भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। गिल के अलावा भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने वाले अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं : गौतम गंभीर,वसीम जाफर, दिनेश कार्तिक, ,शिखर धवन, मुरली विजय, मयंक अग्रवाल। पुजारा ने इसके बाद आक्रामक तेवर अपनाए और 87 गेंद पर अपने शुरू के 50 रन के बाद अगली 43 गेंद में और 50 रन पूरे कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। पुजारा के शतक पूरा होते ही भारत ने अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित कर दी।