जाकिर के शतक के बावजूद अक्षर ने बांग्लादेश को हार की ओर धकेला

भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को 241 रन की ओर जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 24 बरस के बाएं हाथ सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन के गजब की एकाग्रता और जीवट के साथ जड़े बेहतरीन शतक के बावजूद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (3/50) की अगुआई में भारत के स्पिनरों ने बेहतरीन गेंद कर मेजबान बांग्लादेश को चटग्राम में शनिवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन हार की ओर धकेल दिया। बांग्लादेश ने जीत के लिए दूसरी पारी में 513 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल बंद होने तक छह विकेट खोकर 272 रन बनाए। तब कप्तान शकिब अल हसन 69 गेंद खेल दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 40 और मेहंदी हसन मिराज 40 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से नौ रन बना कर क्रीज पर डटे थे। अनुशासन और धैर्य से गेंदबाजी करने के बावजूद पहले सत्र में विकेट लेने में नाकाम रहने के बाद भारत के स्पिनरोंं और तेज गेंदबाजों ने खेल के अंतिम दो सत्र में बांग्लादेश के तीन-तीन विकेट चटकाकर उसे जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। भारत जीत से अब महज विकेट चार विकेट दूर है। बांग्लादेश को अब रविवार को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए अभी भी 241 रन और बनाने है। भारत के लिए साथ ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक एक विकेट खोया। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज अक्षर पटेल ने अपनी विविधता से बांग्लादेश के यासिर अली(5)को आउट करने के बाद दूसरी नई से अपने 21 वें व पारी के 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम(23 रन, 50 गेंद, 2 चौके) और अंतिम गेंद पर नुरूल हसन(3) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप करा बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 238 रन कर भारत को जीत की राह की ओर बढ़ा दिया।

जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए ने अपने सलामी जोड़ीदार नजमुल हसन शांतो (67 रन, 156गेंद, सात चौके) के साथ एकाग्रता और जीवट से बल्लेबाजी कर पहले विकेट के लिए शनिवार सुबह बांग्लादेश की दूसरी पारी को शनिवार सुबह लंच तक बिना कोई विकेट खोए 119 रन तक पहुंचाया तब भारत की टीम परेशानी में दिखी। बांग्लादेश ने लंच के बाद अपने स्कोर में पांच रन और जोड़े थे कि उमेश यादव की ऑफ स्टंप पर बाहरी निकली गेंद पर शांतो ने बल्ला चलाया और गेंद पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथ से लग कर उछली लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गोता लगा कैच लपक भारत को राहत दिलाई। बांग्लादेश ने शांतों के रूप में पहला विकेट 124 रन पर खोया। जाकिर हसन ने एक छोर पर लंगर डाले डटे रह कर चायकाल से ठीक पहले भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद विकेट के पीछे स्वीप कर मुश्किल हालात में बेहतरीन शतक पूरा किया। जाकिर ने अपना शतक 219 गेंद खेल कर एक छक्के और 13 चौकों की मदद से पूरा किया। जाकिर अगले ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मिडल और ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे। बांग्लादेश ने जाकिर (100 रन, 224 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) के रूप में अपना चौथा विकेट 208 रन पर पारी के 79 वें ओवर में खोया।

जकिर हसन के आउट होने पर क्रीज पर उतरे बांग्लादेश के कप्तान बाए हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन के खिलाफ लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद को खेलने से चूकने पर एलबीडब्ल्यू पर रिव्यू लिए नॉटआउट दिए जाने पर उन्होंने अगली गेंद पर चौका और छक्का जड़ अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर दिए। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव, कंजूस लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ बांग्लादेश ने लंच और चाय के बीच बांग्लादेश के 57 रन जोड़ कर तीन विकेट गंवाए और भारत की पहले टेस्ट में वापसी करा दी। बांग्लादेश ने शनिवार सुबह बिना क्षति 42 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए लंच तक अपनी दूसरी पारी में 77 रन और जोड़ बिना क्षति दूसरी पारी में स्कोर को 119 रन पर पहुंचा मेहमान भारतीय टीम पर दबाव बनाया। लंच के बाद उमेश यादव ने जमकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज नजमल हुसैन शांतो (67 रन, 152 गेंद, सात चौके) को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने पर मजबूर किया और गेंद पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथ से लगकर छिटकी और विकेटकीपर ऋभष पंत के हाथों जा पहुंची। बांग्लादेश ने शांतों के रूप में दूसरा पारी में अपना पहला विकेट 124 रन पर खोया। नवोदित बल्लेबाज यासिर अली (5) लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की ऑफ स्टंप पर पड़कर भीतर आई गेंद पर बोल्ड हो गए । बांग्लादेश ने यासिर के रूप में दूसरा विकेट 131 रन पर खाया। अनुभवी लिटन दास (19 रन, 59 गेंद। 2 चौके) शुरू में धैर्य दिखाने के बाद अचानक हड़बड़ी में लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में लॉन्ग ऑन पर उमेश यादव को आसान कैच थमा बैठे। लिटन ने आउट होने से पहले सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।