सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया अपने घर में भारत की पुरुष टीम से हाल ही में पांच टेस्ट की हॉकी सीरीज 4-1 से जीत कुल 3054 अंकों के साथ एफआईएच पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। दिलचस्प बात यह है कि भारत(2486 अंक) की पुरुष ऑस्ट्रेलिया से हॉकी टेस्ट सीरीज हार एक अंक गंवाने के बावजूद पांचवें स्थान पर बरकरार है। एफआईएच हॉकी प्रो लीग में खेलनी वाली शीर्ष 9 टीमों ने एफआईएच पुरुष रैंकिंग में अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। यूरोप की तीन टीमें -बेल्जियम (2858अंक) दूसरे,नीदरर्लंैंड( 2723अंक) तीसरे और जर्मनी (2623 अंक) चौथे स्थान पर काबिज हें। भारत के बाद इंग्लैंड(2478अंक) छठे, अर्जेंटीना(2266अंक) सातवें, स्पेन (2120अंक ) आठवें और न्यूजीलैंड (1918 अंक) नौवें स्थान पर काबिज हैं।
वहीं एफआईएच महिला रैंकिंग में शनिवार को फाइनल सहित अपने सभी पांचो मैच जीत पहला एफआईएच नेशंस कव जीतने वाली भारतीय(2088 अंक) महिला हॉकी टीम एफआईएच महिला हॉकी रैंकिंग में आठवें स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड (1977 अंक) और चीन (1794 अंक) को हालांकि अभी एफआईएच प्रो लीग में अभी अपना अभियान शुरू करना है बावजूद इसके ये दोनों टीम शीर्ष दस में हैं। एफआईएच हॉकी प्रो लीग और एफआईएच महिला नेशंस कप के बाद शीर्ष 16 टीमें एफआईएच महिला हॉकी रैंकिंग में अपने अपने स्थान पर काबिज हैं। नीदरलैंड(3199 अंक) की महिला हॉकी टीम अब तक अपने चार एफआईएच प्रो लीग मैच खेल एफआईएच महिला हॉकी रैंकिंग में सुस्त आगाज के बावजूद शीर्ष पर काबिज है। अर्जेंटीना (2643 अंक) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया(2588 अंक) तीसरे, इंग्लैंड(2217 अंक) चौथे, जर्मनी (2199 अंक) पांचवें, बेल्जियम (2175 अंक) छठे और स्पेन (2149 अंक) सातवें स्थान पर हैैं।