- भारत को जीत के लिए चाहिए और 100 रन , बांग्लादेश को छह विकेट
- मेहंदी ने पुजारा, गिल, विराट को आउट कर भारत का शीर्ष क्रम बिखेरा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन मिराज (3/12) ने स्पिन का जाल बुनते हुए चेतेश्वर पुजारा (6), शुभमन गिल (7) और विराट कोहली (1) को आनन फानन में आउट कर भारत के शीर्षक्रम को मीरपुर में स्पिन की मददगार पिच पर तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बिखेर बांग्लादेश के बाजी पलटने की आस जगा दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट को बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने जीत के लिए दूसरी पारी में मिले 145 रन का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल बंद होने तक चार विकेट खोकर 45 रन बनाए थे। तब ऑलराउंडर अक्षर पटेल 54 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 26 और नाइटवाचमैन जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में अब ठीक 100 रन और बनाने हैं। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए अब भारत के बाकी छह विकेट चटकाने हैं। रविवार को चौथे दिन का पहला घंटा बहुत हद तक यह तय कर देगा भारत यह टेस्ट जीत सीरीज 2-0 से अपने नाम करेगा अथवा बांग्लादेश उसे मात दे सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त कराएगा। भारत फिलहाल चटग्राम में बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच जीत दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर धुरंधर विराट कोहली से पहले शनिवार को बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल को भेजा। विराट कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 73 रन बनाने वाले लिटन दास के दो कैच न टपकाए तो भारत के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में लक्ष्य बहुत मुमकिन है 100 रन से भी कम होता। कुल मिलाकर शनिवार का दिन संभवत: विराट खुद भी भुला देना चाहेंगे।
बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज ने अपनी फ्लाइट से चेतेश्वर पुजारा (6)और शुभमन गिल (7) को छका विकेटकीपर नुरूल हसन और के हाथों स्टंप कराने के बाद अपने सातवें और पारी के 20 वें ओवर में विराट कोहली (1) को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मोमीनुल हक के हाथों कैच भारत का स्कोर दूसरी पारी में चार विकेट पर 37 कर उसकी हालत खस्ता कर दी थी। बांग्लादेश के कप्तान लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने कप्तान केएल राहुल (2)को विकटकीपर नुरूल हसन के हाथों कैच करा भारत की दूसरी पारी को बिखेरना शुरू किया।
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (51 रन, 135 गेंद, 5 चौके) और लिटन दास (73 रन, 98 गेद सात चौकों) के अद्र्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने दूसरी पारी में 145 रन बनाने का लक्ष्य रखा। लिटन दास ने नुरूल हसन(31 रन,29 गेंद, एक छक्का, दो छक्के) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 और तस्कीन अहमद (नॉटआउट 31 रन, 46 गेंद, चार चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़ बांग्लादेश को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लिटन दास खुशकिस्मत रहे कि उन्हें अपनी पारी में तीन जीवनदान मिले उन्हें दो बाद स्लिप में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विराट कोहली लपकने में नाकाम रहे जबकि एक बार अक्षर पटेल की गेंद पर कप्तान केएल राहुल ने उनका कैच टपकाया। लिटल दास ने इन जीवनदानों का लाभ उठाकर मीरपुर की मुश्किल पिच पर बांग्लादेश को भारत के सामने जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में मदद की। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (3/68), ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/66) व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/41) भारत के दूसरी पारी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हिस्से एक-एक विकेट आया। बांग्लादेश की पहली पारी के 227 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर 87 रन की अहम बढ़त हासिल की ।
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन के अद्र्धशतक जडऩे के बावजूद बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में लंच कर चार विकेट मात्र 71 रन खोकर बड़े संकट में फंस गया था। बांग्लादेश ने तीसरे दिन सुबह सबसे पहले सलामी बल्लेबाज नजमल हसन शांतो(5), तीसरे नंबर उतरे पहली पारी में बढिय़ा अद्र्धशतक जडऩे वाले मोमीनुल हक (5), कप्तान शाकिब अल हसन(16 रन, 39 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और मुशफिकुर रहीम (26 रन, 46 गेंद, 5 चौके) के विकेट लंच से पहले खोए। अश्विन ने शांतो को एलबीडब्ल्यू किया जबकि मोमीनुल हक को मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर पंत ने लपका। वहीं कप्तान शाकिब को तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को उड़ाने के फेर में स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कराया जबकि रहीम को अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बांग्लादेश ने लंच के तुरंत बाद सबसे पहले जाकिर हसन और फिर मेहंदी मिराज के विकेट जल्दी से जल्दी खोए। जाकिर ने उमेेश यादव की शॉर्ट गेंद को उड़ाने के फेर में बाउंड्री के करीब सिराज को कैच थमाया और इसके बाद अक्षर पटेल ने पहले मेहंदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर विकेटकीपर नुरूल हसन (31 रन, 29 गेंद, एकछक्का, दो चौका) को विकेटकीपर पंत के हाथों स्टंप करा आउट कर पैवेलियन लौटाया। बांग्लादेश ने लंच और चायकाल के बीच तीन विकेट खोए और 124 रन जोड़े। लिटन दास अंतत: मोहम्मद सिराज की तेजी से भीतर आती गेंद पर बोल्ड हुए। लिटन के रूप में बांग्लादेश ने आठवां विकेट 219 रन खोया और इसके बाद बाकी दो विकेट 12 रन और जोड़ कर खो दिए।