महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशनल सोसायटी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 129 वी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

A blood donation camp was organised at Maharaja Agrasen Technical Educational Society on the 129th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose

रविवार दिल्ली नेटवर्क

महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 129 वी जयंती तथा बसंत पंचमी के अवसर पर मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन रोहिणी स्थित सेक्टर 22 परिसर में किया गया। भारतीय सेना के आर्मी ब्लड ट्रांसफुसान सेंटर रेड क्रॉस ऑफ इंडिया व रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मिड-वेस्ट और रोटरी क्लब के सहयोग से 23 जनवरी 2026 को परिसर में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर गर्ग ने सनातन मंडपम में बसंत पंचमी पर्व पर वैदिक हवन कर माता सरस्वती का पूजन किया व राष्ट्रीय ध्वजा को फहराया। अपने संबोधन में इन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कि हमे जी सुभाष चंद्र बोस जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। क्तदान सच्चे अर्थों में एक धर्मनिरपेक्ष कार्य है, जिसमें कोई नहीं जानता कि उसका रक्त किस जाति, धर्म या संप्रदाय के काम आएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर अपने राष्ट्र के विकास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक के पूर्व मैनेजिंग निदेशक टी. एन भसीन ने संस्थान की प्रशंसा की और इस अवसर पर छात्रों की अटेंडेंस के लिएस्मार्ट एआई फेस रिकग्निशन बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन का उद्घाटन भी किया विद्यार्थियों को कहा कि सारे देश में इस संस्था का नाम है और इस संस्था ने अपनी एक अलग से पहचान बनाई है ! इस खराब मौसम में भी छात्रों का उत्साह देखने योग्य था । रक्तदान मैं राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

सोसायटी के संयुक्त महासचिव श्री मोहन गर्ग ने बताया कि संस्थान पिछले कई वर्षों से रक्तदान का आयोजन करता आ रहा है और इस संस्थान के नाम दिल्ली में सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों का उत्साह सराहनीय है और सभी को इस नेक काम में शामिल होना चाहिए। सेवा भारती संस्था ने फ्री थेलिसिमिया चेक -अप शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्थान मैनेजमेंट से इंजीनियर रविंद्र गुप्ता, ज्ञान चंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष, जगदीश मित्तल ,टी. आर. संजीव गोयल नरेश अग्रवाल अमित अग्रवाल डॉ. रजनी महोत्रा ढींगरा निदेशक मेम्स संजीव मारवाह निर्देशक बिजनेस स्कूल , कार्यवाह निदेशक डॉ. एस. एस. देसवाल ने भाग लिया।

रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। कुल 293 यूनिट रक्त एकत्र किया और 500 से अधिक छात्रों ने इस नेक काम में भाग लिया।

आयोजकों ने रक्तदाताओं को जूस और पौष्टिक भोजन दिया। आयोजक टीम ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार दिये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।