दीपक कुमार त्यागी
नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के तहत पुलिस टीम द्वारा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में ABES इन्जीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नए कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
गाजियाबाद : पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के कुशल निर्देशन में कमिश्नरेट गाजियाबाद में चलाए जा रहे NCL जागरूकता अभियान 2.0 के अन्तर्गत 31 अक्टूबर 2025 को नगर जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में ABES इन्जीनियरिंग कॉलेज में केशव कुमार चौधरी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नरेट गाजियाबाद की अध्यक्षता में प्रियाश्री पाल सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी, थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक व पुलिस टीम के द्वारा ABES इन्जीनियरिंग कॉलेज प्रबन्धन समीति के साथ मिलकर कॉलेज में निबन्ध लेखन, पेन्टिंग प्रतियोगिता व नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रियाश्री पाल सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के 03 नए कानून (भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) के सम्बन्ध में छात्र / छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को जीरो एफ.आई.आर, ई-एफ.आई.आर, एवं नए अपराधों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से नए कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी अपने परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों तक पहुँचाने हेतु अपील की गई। इस कार्यक्रम की वहां मौजूद सम्मानित व्यक्तियों एवं छात्र / छात्राओं व शिक्षकगण द्वारा प्रशंसा की गई।





