
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बागेश्वर : बागेश्वर जिले के सिमगड़ी उपडाकघर में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। खाताधारकों ने जिलाधिकारी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जो रकम जमा करने के लिए पोस्टमास्टर को दी थी, वह उनके खातों में जमा नहीं हुई है। इस मामले पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।