ताज़ा मांस और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स वाली कंपनी करेगी पब्लिक एंट्री

A company with fresh meat and ready-to-eat products will enter the public domain.

26 सितंबर से खुलेगा डीएसएम फ्रेश फूड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम

मुंबई (अनिल बेदाग): डीएसएम फ्रेश फूड लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को खोलने जा रही है, जो मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली की तिथि 25 सितंबर 2025 तय की गई है।

कंपनी ने प्रत्येक ₹10 अंकित मूल्य वाले शेयर का प्राइस बैंड ₹96 से ₹101 निर्धारित किया है। यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत लाया जा रहा है। नियमानुसार, नेट इश्यू का अधिकतम 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित होगा। कंपनी चाहें तो योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से का 60% तक एंकर निवेशकों को दे सकती है, जिसमें से एक-तिहाई भाग घरेलू म्यूचुअल फंड्स को मिलेगा। यदि एंकर पोर्शन पूरा सब्सक्राइब नहीं होता है, तो बचा हुआ स्टॉक QIB हिस्से में जोड़ दिया जाएगा।

नेट ऑफर का कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित है। इसमें आवेदन आकार के अनुसार दो श्रेणियां होंगी – ₹10 लाख तक और ₹10 लाख से अधिक। यदि किसी श्रेणी में आवंटन अधूरा रहता है, तो उसे दूसरी श्रेणी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विकास और विस्तार योजनाओं में करेगी। इसमें ₹25 करोड़ कार्यशील पूंजी, ₹15 करोड़ मार्केटिंग खर्च, ₹11 करोड़ पूंजीगत व्यय और ₹3 करोड़ अधिग्रहण व अकार्बनिक वृद्धि अवसरों के लिए लगाए जाएंगे। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में जाएगी।

2015 में स्थापित, डीएसएम फ्रेश फूड लिमिटेड (ब्रांड नाम ज़ेपफ्रेश) भारत की अग्रणी ओम्नीचैनल रिटेलर कंपनी है। यह उपभोक्ताओं और होरेका पार्टनर्स (होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग) को ताज़ा मांस, सीफ़ूड और रेडी-टू-कुक/ईट उत्पाद उपलब्ध कराती है।