हल्द्वानी आर्मी कैंट में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने किया योग शिविर का आयोजन

A good social organization organized a yoga camp in Haldwani Army Cantt

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू योगा प्रभारी धर्मा कुमारी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष योगन्द्र कुमार साहू व योगा प्रभारी धर्मा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनाना बहुत ही जरूरी है। योग वह क्रिया है जो शरीर के सभी अंगों की गतिविधियों और सांसों को नियंत्रित कर शरीर के साथ मन मस्तिक को प्रकृति से जोड़कर आन्तरिक और बाहरी ताकत को बढ़ावा देने का कार्य करता है। नियमित रूप से योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है जो सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ जीवन शैली के साथ बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता कर हमें योग एकाग्रता सहनशीलता अध्यात्मिकता सामाजिकता से परिपूर्ण कर धर्महित समाजहित, देशहित में कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि इसीलिए योग प्राचीन समय से मनुष्य को प्रकृति द्वारा दिया गया बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल उपहार है।
योगा कार्यक्रम में समस्त सैन्य अधिकारीगण, सेना के जवानों समेत संस्था के मनीष साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या, जय जोशी, रोहतास प्रजापति, सूरज मिस्त्री, दीपक कुमार, सुशील राय आदि मौजूद रहे।