सुल्तानपुर में समूह की महिलाओं को 9 करोड़ 97 लाख 80हजार रुपए का अनुदान वितरित

A grant of Rs 9 crore 97 lakh 80 thousand distributed to the women of the group in Sultanpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सुल्तानपुर : महाराष्ट्र के जलगांव से संवाद कर समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को सुल्तानपुर की महिलाओं ने साकार कर दिखाया है। सुल्तानपुर में 16 हजार समूहों से जुड़ी लगभग 2 लाख महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो गई, जिनमे से 17 हजार 539 महिलाओ ने अपनी अथक मेहनत व परिश्रम से लखपति दीदी का खिताब भी साकार कर लिया है।

सुल्तानपुर के प्रेरणा सभागार में आज 9 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपए का अनुदान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने वितरित किया जिसमें से 6 करोड रुपए सीसीएल एवं 46 समूह को 1380 हजार रिवाल्विंग फंड एवं 256 समूहों को 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपए का सीआईएफ फंड दिया गया। कार्यक्रम में 4239 लखपति डॉन एवं 300 कैडर के लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपयुक्त स्वत रोजगार केण्डी गोस्वामी भी मौजूद थे।