कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़

A huge crowd of devotees gathered in the two-day annual festival of Siddhapeeth Baba Gauri Shankar Temple of Kannauj

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कन्नौज : कन्नौज नगर के ऐतिहासिक सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन बाबा के अद्भुत श्रंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।

मन्दिर के पुजारी कपिल ने बताया कि बाबा की झांकी सजाने में एक दर्जन प्रकार के फूलों का उपयोग हुआ है। उन्होंने बताया कि देश के इकलौते अद्भुत गौरीमुखी स्वयंभू शिवलिंग की भव्य झांकी गैर प्रांतों के शिल्पकारों द्वारा सजाई गईं है।

भव्य झांकी को देखने के लिए सुबह से ही भक्त और श्रद्धालु काफी उत्सुक दिखे। विद्युत झालरों, विभिन्न प्रकार के सुगन्धित फूलों की लड़ियों और अन्य चीजों से सजी बाबा की अनौखी झांकी और शिव मंदिर की मनमोहक छटा लोगों को खूब भायी।

पहले दिन सुबह तडके से ही श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ परिसर में लंबी-लंबी कतारों में पंक्तिबद्ध हो बारी-बारी से गौरीमुखी स्वयंभू बाबा गौरी शंकर के दर्शन किए। सुबह तड़के से देररात तक शिवालय घण्टा, शंख की ध्वनि और हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से गंुजायमान रहा। इस मौके पर शिव मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले।