“दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” में कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट तड़का

A perfect blend of comedy and emotion in “Durlabh Prasad’s second marriage”

मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता संजय मिश्रा और सदाबहार अदाकारा महिमा चौधरी की आने वाली फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा का दिलचस्प मिश्रण है, जिसकी कहानी जितनी अनोखी है, उतनी ही मनोरंजक भी।

फिल्म की कहानी एक बेटे की है जो अपनी शादी के रास्ते की अजीब शर्तों के चलते अपने अधेड़ पिता की दूसरी शादी करवाने के मिशन पर निकल पड़ता है। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म परंपराओं, सामाजिक सोच और रिश्तों की नई परिभाषा पेश करती है।

संजय मिश्रा इसमें दुर्लभ प्रसाद के किरदार में नजर आएंगे, जो हास्य और भावनाओं के बीच झूलता एक आम भारतीय पिता है। महिमा चौधरी उनकी जिंदगी में रंग भरती दिखाई देंगी। फिल्म में व्योम, पलक लालवानी, श्रीकांत वर्मा और प्रवीण सिंह सिसोदिया ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।

निर्देशक सिद्धांत राज सिंह और निर्माता एकांश बच्चन की यह फिल्म एक्षा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। संगीत अनुराग सैकिया ने दिया है। संजय मिश्रा के शब्दों में — “दुर्लभ प्रसाद का किरदार जितना मज़ेदार है, उतना ही भावनात्मक भी।” फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।