बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दौसा में निकाला जुलूस

A procession was taken out in Dausa to protest against the atrocities on Hindus in Bangladesh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दौसा : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दौसा में निकाला जुलूस, दौसा के नेहरू पार्क से गांधी तिराहे तक हिंदू संगठनों की ओर से निकल गया पैदल मार्च, बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार रोकने व हिंदू संत को रिहा करने की रखी मांग, एंकर- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है, दौसा में भी विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया।

इसी क्रम में विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से दौसा के नेहरू पार्क से गांधी सर्किल तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारी के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग उठाई गई। दौसा में निकाले गए इस जुलूस के माध्यम से विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में जेल में बंद हिंदू संत को रिहा करने की मांग रखी साथ ही भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग रखी।