रविवार दिल्ली नेटवर्क
चित्रकूट : धर्मनगरी चित्रकूट में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिसद चित्रकूट धाम द्वारा रामलीला भवन से हाथी-घोड़ा, ढोल-नगाड़े के साथ प्रभु श्रीराम के चरित्र को दर्शाती हुई आकर्षक झांकियो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः रामलीला भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें अलग-अलग झांकियों की चौकी में सुसज्जित होकर भगवान श्री राम और लक्ष्मण की टोली के साथ वीर हनुमान, जामवंत, अंगद, नल-नील आदि ने नगर भ्रमण किया। लाव लश्कर के साथ निकले रामदल में शामिल रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयघोष से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान नगर में जगह-जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम , लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती कर रामदल का भव्य स्वागत किया।