बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में लखनऊ में निकलेगी जन आक्रोश रैली

A public outrage rally will be held in Lucknow to protest against the atrocities against minorities in Bangladesh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचारों और उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में लखनऊ में विभिन्न संगठन प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू रक्षा संघर्ष समिति और कई व्यापारी संगठन शामिल हैं। व्यापारी संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने व्यापारियों से अपनी दुकानों को बंद करके जन आक्रोश रैली में शामिल होने का आह्वान किया है। वहीं प्रदर्शनों को लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कई स्थानों पर यातायात में परिवर्तन किया है। यह ट्रैफिक डायवर्जन दोपहर 12:00 बजे से प्रदर्शन की समाप्ति तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने कहा है कि डायवर्सन के दौरान आपात स्थिति में फोन नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।