एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने धूमधाम से मनाया अपना नौवां स्थापना दिवस

A society Shrestha Samaj Sanstha celebrated its ninth foundation day with great pomp

ओ पी उनियाल

देहरादून : एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने अपना नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हल्द्वानी प्राचीन श्री राम मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व संरक्षक रुपेन्द्र नागर ने कहा कि वैदिक सत्य सनातन धर्म को आत्मसात कर रामराज्य की संकल्पना के साथ शांति प्रेम बंधुत्व की भावना रखते हुए एकता के एक सूत्र में बंधकर भारत माता के मान-सम्मान के प्रति त्याग, तपस्या व समर्पण भाव के साथ जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था लगातार धर्महित, समाजहित, देशहित में कार्य कर रही है। संस्था का मूल उद्देश्य लोकमंगल है। लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।

उन्होंने इस धार्मिक आयोजन में सहयोगी सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों का आभार प्रकट किया। संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन प्राचीन श्री राम मन्दिर के पंडित विवेक शर्मा व कथावाचक रितेश जोशी जी सहित उनकी टीम ने किया।