
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था, हल्द्वानी द्वारा दिव्य कार्य अभियान चलाया गया। जिसके तहत हल्द्वानी राजपुरा आंगनवाड़ी के बच्चों को पठन-पाठन सामाग्री का वितरण कर बच्चों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम अपने देश के बच्चों को सही शिक्षा-दीक्षा दिलाकर उनकी उन्नति के लिए कार्य करें। संस्था सदस्य प्रीति आर्या ने कहा कि किसी भी बच्चे का भविष्य उनके आज पर निर्भर करता है इसलिए उनकी वर्तमान की आदतें संस्कार, बौद्धिक क्षमता और रहन-सहन का तौर-तरीका ही उनके भविष्य का निर्माण करेगा।
इस अभियान में संस्था संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय, समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू, एकता कुमारी, अमन कुमार, मंजू आर्या, मनीष साहू, सुशील राय, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।