
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को खरिका प्रथम वार्ड के लोकप्रिय पार्षद कृष्ण नारायण सिंह की वार्ड विकास प्राथमिकता निधि एवं अन्य मदो से कराए गए 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने पार्षद श्री सिंह की प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें खरिका प्रथम वार्ड के विकास का सच्चा सिपाही बताया।
विनायकी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, जल संरक्षण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
विधायक डॉ. सिंह ने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि विनायकी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए वे शासन से विशेष धनराशि स्वीकृत कराएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में प्रतिवर्ष 75 सेंटीमीटर तक भूजल स्तर गिर रहा है, कुछ स्थानों पर यह गिरावट 30 मीटर तक पहुंच चुकी है, जो भावी पीढ़ी के लिए गम्भीर चिंता का विषय है। विधायक ने कहा जब शहर में तीन-तीन एक्सप्रेसवे, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 8200 करोड़ रुपये से अधिक के 61 प्रोजेक्ट लागू हो रहे हों, तो यह जरूरी है कि हम जल संरक्षण जैसे मुद्दों को भी प्राथमिकता दें।
लखनऊ की दिशा और दशा बदल रही है
डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक नवीन और सुरक्षित राज्य के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाते हुए 80,000 से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट,1000 से अधिक पर एनएसए लगाया गया, करीब 200 कुख्यात माफियाओं को ढेर किया गया।यह सब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक ईमानदार सरकार की संकल्प शक्ति का परिणाम है।
सरोजनीनगर: डिजिटल शिक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र
विधायक ने बताया कि सरोजनीनगर में 2500 बसों की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही उन्होंने डिजिटल शिक्षा की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित किया – 30 डिजिटल लाइब्रेरी, 31 स्मार्ट पैनल,1100 से अधिक मेधावियों को लैपटॉप, टैबलेट, साइकिल आदि प्रदान किए गए,13 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। डॉ. सिंह ने युवाओं को आगाह किया कि आने वाले समय में वर्तमान की करीब 80% नौकरियाँ खत्म हो सकती हैं, ऐसे में डिजिटल स्किलिंग ही उन्हें आगे ले जाएगी।
विधायक ने अंत में कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाना है। जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जनता एक साथ कदम बढ़ाएं, तो हर वार्ड, हर गाँव, हर मोहल्ला चमक उठता है। इस दौरान हिमांशु अंबेडकर, शंकरी सिंह, कर्नल दयाशंकर दुबे, ए. पी. एस. राठौर, गणेश चंद्र जोशी, प्रमोद शर्मा, रमाशंकर त्रिपाठी, शिव प्रकाश मिश्रा, जानकी अधिकारी, शेर अली खान, बजरंग लोधी, राजीव बाजपेई, रमा पति त्रिपाठी, हरिजैन, गंगाराम अम्बेडकर, सुनील कुमार, पंकज पांडे, कृष्ण यादव, राजेश, जसवंत सिंह, पुरन थापा, रोहताज सिंह, एस. के. सरकार, चंदन सिंह, प्रणव अग्निहोत्री, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, पप्पू पांडे, रमेश सिंह, मोहन भट्ट, वीरेंद्र ठाकुर, कृपा शंकर शुक्ला, मिथलेश, हरिराम गुप्ता, राकेश साहू, कृष्ण यादव, एम ए, अनिल वर्मा, कैप्टन गौड़ साहब, ब्रजेश सिंह, डी एस धामी, आनंद कुशवाहा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, इंद्रजीत, मोहन लाल उपाध्याय, विमल उपाध्याय, किशन दत्त जोशी, कविता सिंह, विनय सुदन, एस मोहम्मद, शौकत अहमद, ए के सिन्हा, गुलाब चंद्र, रजनीश, अभिषेक गुप्ता, शुभम सिंह, गुड्डू यादव, दुष्यंत सिंह, ऋतिक, विश्वजीत, संजीव, प्रमोद शर्मा, माधुरी, रश्मि, अपर्णा भारती, जानकी शर्मा, प्रेमा भट्ट, मीना, रेखा, अर्चना, सुनीता दत्ता, सुमन लता, अन्नू तिवारी, दीपा, हेमा चड्ढा, मालती देवी, आरती भास्कर, बबीता सिंह, हेमवती, बीना मोहरी, राधिका परिहार, अंजू पांडे आदि मौजूद रहे।
अटल बिहारी वार्ड में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन –
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई वार्ड संख्या 1 के अंतर्गत देवामऊ, अवध विहार में भाजपा वार्ड कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने वार्ड के 10 मेधावियों को साइकिल प्रदान कर सम्मानित करने और राम रथ श्रवण अयोध्या यात्राओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह वार्ड अटल बिहारी बाजपेई जी के नाम पर नया वार्ड बना है। विधायक ने वार्डवासियों को सचेत करते हुए कहा कि देश के सामने क्या संकट है, पाकिस्तान, बांग्लादेश में क्या हो रहा, ये गवाह है, देश में सुरक्षा, समृद्धि के लिए मजबूत सरकार होना आवश्यक है। विधायक ने मोदी योगी को अभूतपूर्व मतों से जिताने और मजबूत सरकार देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, शंकरी सिंह, मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, सुमन सिंह राठौर, मनोज शर्मा, राम प्रताप जी, दिनेश सिंह, पूजा सिंह, एकता, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप, सुरेंद्र दुबे, माला पांडेय, के.के. आर्य, राम सुचित यादव, अनुज यादव, अखिलेश यादव, सदगुरु शरण, आलोक यादव, ओम प्रकाश, नेपाल कुमार यादव, यदुशूल यादव, रामेन्द्र नाथ, राजवीर सिंह, शिव कुमार सिंह, कालिंदी कुमार सिंह, मदन लोधी, मनीष द्विवेदी, आशीष शुक्ला, आर.पी. शुक्ला, रोहित रस्तोगी, अरुण द्विवेदी, सौरभ रावत, दीपा कश्यप, चित्रंजन वर्मा, राम मिलन, सुरेश, यदुवेंद्र सिंह, गौरव अवस्थी, कमलेन्द्र शुक्ला, अनुज शर्मा, आशीष प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, विजय यादव, रमेश दुबे, राम धीरज यादव, दीपा कश्यप व अन्य मौजूद रहे।