दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में रविवार को हुआ पूर्वालोकन,सोमवार को कर्तव्य पथ पर निकलेगी रिहर्सल परेड
गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : नई दिल्ली में विकसीत सेंट्रल विस्टा पर पहली बारआयोजित हो रहें 74वें गणतंत्र दिवस-2023 की मुख्य परेड मेंइस वर्ष कुल 23 झांकियां शामिल होंगी। इनमें 17 झांकियांविभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों आंध्र प्रदेश, अरुणाचलप्रदेश, असम,दादर-नागर हवेली-दमन द्वीप, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटका लद्दाख, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल कीऔर छह विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों की झांकियाँहोंगी। मंत्रालयों एवं विभागों की झांकियाँ में गृह मंत्रालय की दो झांकियाँ , कृषि मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय सीपीडब्ल्यूडीऔर संस्कृति मंत्रालय की झांकियाँ शामिल हैं।
दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में रविवार को इन झांकियाँका पूर्वालोकन किया गया।सोमवार को यें सभी झांकियाँ कर्तव्यपथ पर होने वाली रिहर्सल परेड में निकलेगी।
नई दिल्ली के कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में रविवार कोआयोजित पत्रकार वार्ता में रंगशाला के विशेष कार्य अधिकारीराकेश पांडेय ने बताया कि सभी झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालयद्वारा गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया है। इन झांकियों कोपरेड में 27 मिनट का समय दिया गया है। इस मौके पर रक्षाविभाग के जनसंपर्क अधिकारी मरीन मई भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इस बार परेड में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों की झांकियाँ अपनी शोभा नहीं बढ़ायेगी।