आमिर अली जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप हॉकी में होंगे भारत के कप्तान

Aamir Ali will be the captain of India in Junior Men's Hockey Asia Cup Hockey

अरिजित हुंडल व गुरजोत भी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : फुलबैक आमिर अली की अगुआई में मौजूदा चैंपियन भारत की 20 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम एफआईएच जूनियर विश्व कप के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप हॉकी में शिरकत करेंगी। मस्कट में 26 नवंबर से चार दिसंबर तक होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी एशिया में फुलबैक और ड्रैग फ्लिकर रोहित भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में हुलुनबर (चीन) में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंडल और गुरजोत सिंह को भी जूनियर हॉकी एशिया कप के लिए चुनी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय जूनियर हॉकी रिकॉर्ड चार बार 2004, 2015, 2018, और 2023 में जूनियर पुरुष एशिया कप खिताब जीत चुकी है। भारत ने बीते बरस अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जूनियर एशिया कप हॉकी पुरुष खिताब जीता था।

इस साल जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में दस टीमें शिरकत करेंगी जिन्हें पांच पांच टीमों के दो पूल ए: भारत, चीनी ताइपे, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड तथा पूल बी में बांग्लादेश, मलयेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान की टीमें होंगी।

जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए भारतीय टीम :
गोलरक्षक : प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमसिंह,
रक्षापंक्ति : आमिर अली (कप्तान), तलेम प्रियब्रत, शारदा नंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित (उपकप्तान)।
मध्यपंक्ति : अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोपो , थोकचम किंगसन सिंह।
अग्रिम पंक्ति : गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अरिजित सिंह हुंडल।
एपी एथलीट : सुखविंदर, चंदन यादव।

अपने रक्षण को और मजबूत बनाया है : पीआर श्रीजेश
भारतीय जूनियर टीम बतौर मेजबान एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई चुकी है। पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बतौर गोलरक्षक मुस्तैद प्रदर्शन कर कांसा जिताने के बाद हॉकी को अलविदा कहने के बाद भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच की बागडोर अपने जमाने के बेहतरीन गोलारक्षक पीआर श्रीजेश ने संभाली है। श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने हाल ही में सुलतान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हरा कांसा जीता था। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच पीआर श्रीजेश ने कहा, ’ सुलतान ऑफ जोहोर कप में कई खिलाड़ी पहली बार भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के लिए खेले थे, लेकिन उन्होंने वहां खासा बढ़िया प्रदर्शन किया था और मैं इससे खुश हूं। भारतीय जूनियर टीम अपने इस प्रदर्शन के बाद नए आत्मविश्वास के साथ एफआईएच जूनियर हॉकी एशिया कप में शिरकत करेगी।साई बेंगलुरू में चल रहे जूनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर में खूब पसीना बहा रहे हैं। हमने अपने खेल में कई बदलाव कर अपने रक्षण को और मजबूत बनाया है। हमने गोल करने में भी और दक्षता दिखाई है। ‘