जेल में केजरीवाल का वजन घटने पर AAP नेता ने सरकार पर लगाया साजिश का आरोप

AAP leader accuses government of conspiracy over Kejriwal's weight loss in jail

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। लेकिन, कोर्ट ने यह तय नहीं किया कि ईडी मामले में हुई गिरफ्तारी सही थी या गलत। इसलिए जमानत मिलने के बाद भी अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के वजन कम होने का मुद्दा उठाया है और केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का मकसद अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना है और सरकार का मकसद उनकी जिंदगी से खेलना है। संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाया है कि बीजेपी और केंद्र सरकार साजिश कर रही है कि केजरीवाल गंभीर रूप से बीमार पड़ जाएं या जेल में उन्हें कुछ हो जाए।

संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का वजन कम होने का दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त उनका वजन 70 किलो था, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल का वजन साढ़े आठ किलो यानी 61.5 किलो कम हो गया है। केजरीवाल का वजन कैसे कम हुआ इसकी कोई जांच नहीं हुई है। इसके अलावा केजरीवाल का शुगर लेवल करीब 5 बार 50 से नीचे जा चुका है। अगर नींद के दौरान शुगर लेवल गिर जाए तो कोई भी व्यक्ति कोमा में जा सकता है। जेल में कौन सा डॉक्टर रात्रि ड्यूटी करता है? यह सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि मैं खुद जेल में रह चुका हूं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह सब अरविंद केजरीवाल की जान से खिलवाड़ करने के लिए किया जा रहा है।