- ढालीवाल और कीर्टन के अर्द्धशतक कनाडा के काम न आए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अमेरिका के एरोन जोंस और आंद्रिस गुस के तूफानी अर्द्धशतक कनाडा के भारतीय मूल के नवनीत ढालीवाल और निकोलस कीर्टन के अर्द्बशतकों पर भारी पड़े। जोंस की 94 रन की तूफानी पारी की बदौलत सह मेजबान अमेरिका ने पहली बार शिरकत कर रही कनाडा को नौवें आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के पहले मे भारतीय समयानुसार रविवार सुबह सात विकेट से हरा कर अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। अमेरिका ने कनाडा पर लगातार पांचवीं जीत के साथ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखी।
भारतीय मूल के चंडीगढ़ में जन्मे सलामी बल्लेबाज नवनीत ढालीवाल (61 रन,44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की पहले विकेट के लिए एरन जॉनसन (23 रन, 16गेंद, पांच चौके) की 43 तथा तीसरे विकेट के लिए निकल्स कीर्टन (51 रन, 31 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ 62 रन की तेज भागीदारी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मूवा की मात्र 16 गेंद, दो छक्कों व दो चौकों की मदद से अविजित 32 रन की तेज पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर कनाडा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जॉनसन को अमेरिका के भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर ने नीतिश कुमार के हाथों कैच करा उनकी और ढालीवाल की भागीदारी को तोड़ा। परगट सिंह (5) रन आउट हुए जबकि ढालीवाल ने कॉरी एंडरसन की गेंद के उड़ाने की कोशिश में नीतिश कुमार को लॉन्ग पर कैच थमाया। कीर्तन ने अली खान की गेंद पर एंडरसन को कैच थमाया। दिलप्रीत बाजवा एक चौके और एक छक्के की मदद से 5 गेंद खेल कर एक तेज रन दौड़ने के फेर में रनआउट हुए।
जवाब में कप्तान स्टीवन टेलर (0) और कप्तान मुनक पटेल (16 रन, 16 गेंद, दो चौके) की सलामी जोड़ी के 6.3ओवर में दो विकेट मात्र 42 रन पर गंवाने के बाद मैन ऑफ दÓ मैच एरोन जोंस (अविजित 94 रन, 50 गेंद, दस छक्के, चार चौके) और गुस (65 रन, 46 गेंद, तीन छक्के व सात चौके ) की तीसरे विकेट की 131 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत अमेरिका ने14 गेंदों के बाकी रहते मात्र तीन विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया।