आर्या डिजिटल ओटीटी के एक लाख से अधिक डाउनलोड्स हुए पूरे, प्रशंसकों में खुशी की लहर

Aarya Digital OTT completes over one lakh downloads, fans are overjoyed

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी तेजी से डिजिटल मनोरंजन उद्योग में स्थापित हो रहा हैं।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि ओटीटी के एक लाख से भी अधिक डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं और अभी ओटीटी के पास भोजपुरी, हिंदी, साउथ, हॉलीवुड सहित विभिन्न भाषाओं के 1200 से भी अधिक कंटेंट हैं।जो आर्या डिजिटल ओटीटी पर दर्शक न्यूनतम शुल्क देकर देख सकते हैं।

आर्या डिजिटल ओटीटी के एक लाख से भी अधिक डाउनलोड्स पूर्ण होने पर प्रशंसकों में खुशी की लहर हैं।वहीं आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत सहित अन्य सभी टीम सदस्य इस सफलता से बेहद उत्साहित हैं।

दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी की मेहनत और लोगों का प्यार आशीर्वाद ही हैं, जो आर्या डिजिटल ओटीटी को तेजी से आगे की ओर लेकर जा रहा हैं।उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया एवं इस उपलब्धि को लोगों की उपलब्धि बताया।
बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए लगातार विभिन्न राज्यों में शूटिंग की जा रहीं हैं।वहीं नए प्रॉजेक्ट्स की तैयारी भी जारी हैं।