बनखंडा में रविवार से होगा अजगर बसंती माता मेले का आयोजन : योगेश त्यागी

Aazgar Basanti Mata Fair will be organized in Bankhanda from Sunday - Yogesh Tyagi

दीपक कुमार त्यागी

हापुड़ : अजगर बसंती मेले का आयोजन प्रतिवर्ष भाद्रप्रद माह के आखिरी सोमवार को ग्राम बनखंडा जिला हापुड़ में होता है मेले में आसपास के गांव के निवासियों के साथ साथ सभी रिश्तेदार बहन बेटी पूजन के लिए आते है। ग्रामवासी योगेश त्यागी से बातचीत होने पर अजगर बसंती माता के यश और मान्यता के बारे में बताया कि लगभग 500 वर्ष पूर्व क्षेत्र मे अकाल की स्थिति होने पर ग्रामवासियों ने सामूहिक यज्ञ कर देवी देवताओं को प्रसन्न करने का निर्णय लिया कई दिन चले यज्ञ में निराहार कठोर तप करते हुए गांव की दो कन्या अजगर और बसंती ने प्राण त्याग दिए उसी समय ईश्वरीय कृपा हुई और वर्षा प्रारंभ हो गई तब से उसी स्थान पर हर वर्ष भाद्रप्रद माह के आखिरी सोमवार को अजगर बसंती माता का पूजन तथा मेले का आयोजन होता है तथा सभी आसपास के ग्रामवासी और रिश्तेदार बहन बेटी आदि परिवार में सुख समृद्धि, अन्न धन पुत्रादि की कामना करते हैं मेले में दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु आते है खेलो का आयोजन होता है दुकानो पर अलग अलग प्रकार के व्यंजन, घरेलू सामान , पूजा पाठ सामान से पूरा परिसर सुसज्जित किया जाता है जिसकी तैयारी कई दिनों से लगातार चल रही है माता प्रांगण को रंग आदि कर सजाया जा रहा है , आप सभी माता के दर्शनों को जरूर आए और अपनी मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त करे।