सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इस महीने के आखिर में अहमदाबाद में 12 व 13 जनवरी को खेले जाने वाले दो दिवसीय 17 से 20 जनवरी तक खेले जाने चार दिवसीय वार्म अप क्रिकेट मैचों में इंडिया ‘ए’ की कप्तानी करेंगे। अभिमन्यु दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में उसके घर में दो टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज एक-एक से ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम के रिजर्व ओपनर थे। इंडिया ‘ए’ टीम मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे क्रिकेट सीरीज में उसके घर में शुरू के दो वन डे मैचों में भारत को लिए लगातार दो अद्र्धशतक जडऩे वाले बी साई सुदर्शन को भी जगह मिली है जबकि देवदत्त पड्डïीकल को इस टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इंडिया ए टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को की।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 13 सदस्यीय इंडिया ए टीम इस प्रकार है :अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत(विकेटकीपर), मानव सुतार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विद्वत कावेरीप्पा, ध्रुव जुराल(विकेटकीपर), आकाशदीप।
इंडिया ए का मध्यक्रम मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार, तमिलनाडु के लिए पिछले रणजी सत्र में सबसे सधी बल्लेबाजी करने वाले प्रदोष रंजन पॉल और सरफराज खान की मौजूदगी में खासा मजबूत नजर आता है। चयनकर्ताओं की निगाहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मद्देनजर रजत पाटीदार पर रहेंगी क्योंकि सरफराज खान अब तक महज घरेलू क्रिकेट के ही शेर साबित हुए हैं।
बहुत उम्मीद है कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम में शामिल केएस भरत ही मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत के दूसरे विकेटकीपर होंगे। वहीं इंडिया ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बेनोनी में पिछले महीने दूसरे चार दिवसीय मैच में अद्र्धशतक जड़ा था। पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में 39 विकेट लेने वाले राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार को दूसरी बाए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। सुतार ने इमर्जिंग एशिया कप में बीते बरस जुलाई में श्रीलंका में प्रभावी गेंदबाजी । सर्विसेज के लिए खेलने वाले पुलकित नारंग इंडिया टीम में शामिल दूसरे स्पिनर होंगे। इंडिया की तेज गेंदबाजी का जिम्मा दिल्ली के नवदीप सैनी, मुंबई के तुषार देशपांडे, उत्तर प्रदेश के आकाशदीप और कर्नाटक के विद्वत कावेरीप्पा संभालेंगे।