अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक से भारत 200 पार

Abhishek Sharma's whirlwind half-century takes India past 200

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (61 रन, 32 गेंद, दो छक्के आठ चौके) के लगातार तीसरे आतिशी अर्द्धशतक और उनकी कप्तान सूर्य कुमार यादव (12 रन,13 गेंद, एक चौके ) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की तथा बाएं हाथ के तिलक वर्मा की संजू सैमसन (39 रन, 23 गेंद, तीप छक्के, व एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 66 तथा अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट की 40 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर दुबई में टी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने तीसरे और आखिरी सुपर 4 मैच में निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 202 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तिलक वर्मा 34 गेंद खल एक छक्के और चार चौकों की मदद से 49 और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ भारत को 200 के पार पहुंचाने वाले अक्षर पटेल 15 गेंद खेल कर एक छक्के और एक चौके की मदद से 21रन बना कर अविजित रहे। श्रीलंका के लिए आफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा, तेज गेंदबाज दक्षष्मंत चमीरा, लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ,तेज गेंदबाज दसुन षणाका और ऑफ स्पिनर चरित असालंका ने एक एक विकेट चटकाया।

बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा के और पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेद पर पहले एक्सट्रा कवर और फिर चौथी गेंद डीप स्कवॉयर लेग के उपर से उडलाकर लगातार दो चौके जड़ मात्र 22 गेंद खेल कर दो छक्कों और सात चौकों की मदद से सुपर 4 में लगातार तीसरा अर्द्धशतक जड़ कर भारत को लगातार तीसरी बार तेज शुरुआत दिलाई। ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा के पहले और पारी के दूसरे ओवर में तीसरी रुक कर आई गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में शुभमन गिल (4 रन, एक चौका 3 गेद) ने उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 15 रन पर खो दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ( 12 रन, 3 गेंद, एक चौका) श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा के पहले और पारी के सातवे की ओवर की पांवीं गेंद गेंद को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया और भारत नशे दूसरा विकेट 74 रन पर खोया। अभिषेक (61 रन, 31 गेंद, दो छक्के और आठ चौके) ऑफ स्पिनर चरित असालंका की पिच होने के बाद कुछ रुक कर आई गेंद को उड़ाने की कोशिश मे कमिंदु मेंडिस को डीप मिड विकेट पर कैच थमा बैठश और भारत ने 92 रन पर तीसरा विकेट खो दिया। सजू सैमसन (39 रन, 23 गेंद, तीन छक्के,एक चौका) तेज गेंदबाज दसुन षणाका की कुछ धीमी आती गेंद को उड़ाने गए और मिडविकेट पर चरित असालंका ने अच्छा कैच लपक उनकी एक छोटी तेज पारी का अंत कार भारत का स्कोर चार विकेट पर 158 रन कर दिया। दुषमंता चमीरा के अगले और पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद परमें हार्दिक पांडया (2ाप, 3 गेंद) उड़ाने गए अर उन्होंने खुद पीछ दौड़ मिडविकेट पर उनका बढ़िया कच लपक कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 कर दिया।