 
						हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी 20 जीत 1-0 की बढ़त ली
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक भी भारत के काम नहीं आया। तेज गेदबाज जोश हेजलवुड की कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न मं दूसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0बढ़त ले ली। बारिश के चलते सीरीज का पहला टी 20 मैच बेनतीजा रहा था।
अभिषेक शर्मा ने जिस तरह मात्र 37 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से तेज 68 रन की पारी खेली उसे देखकर यूं लगा कि मानों वह अलग ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अभिषेक ने बार्टलेट के दूसरे ओवर में 14 रन बनाए और अपने 50 रन मात्र 23 गेंद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से बनाए।
जोश हेजलवुड ने अपने पहले स्पैल में चार ओवर में मात्र 13 रन देकर उपकप्तान शुभमन गिल (5 रन, 10 गेंद) को मिड ऑफ पर कप्तान मिचेल मार्श के हाथों कैच कराने के बद कप्तान सूर्य कुमार यादव ( 1 रन, 4 गेंद) व तिलक वर्मा (0 रन, 4 गेद) को विकटकीपर जोश इग्लिश के हाथों कैच करा स्कोर चार विकेट पर 32 रन का भारत की पारी ऐसी बिखेरी की वह संभल ही नही पाया। संजू सैमसन (2 रन) को नाथन एलिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। । अक्षर पटेल ( 7 रन) रनआउट हो गएऔर भारत ने पांचवां विकेट 49 रन पर खो दिया। अभिषेक शर्मा (68)और हर्षित राणा ( 35 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चके) की छठे विकेट की 56 रन की भागीदारी के बावजूद भारत की टीम 18.4ओवर में मात्र 125 रन ढेर हो गई। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (2/39)ने हर्षित राणा को टिम डेविड के हाथों लॉन्ग आन पर कैच करा उनकी और अभिषेक की भागीदारी को तो़ड़ कर भारत का स्कोर छह विकेट पर 105 कर दिया और स्कोर में चार रन ही और जुड़े थे कि शिवम दुबे (4 रन, 4 गेंद, एक चौका) ने बार्टलेट की गेद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर इंग्लिश को कैच थमा दिया। कुलदीप यादव(0 रन, 6 गेंद) ने मरकस स्टोइनस की गेंद पर स्यां एबट को कैच थमा दिया।
कप्तान मिचेल मार्श की मात्र 26 गेदों पर चार छक्कों और दो चौकों की मदद से बनाए तेज 46 रनों और अपने सलामी जोड़ीदार ट्रेविज हेड (28 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 51 रन खुद आउट होने से पहले जोश इंग्लिश (20 रन, 20 गेंद, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट की 36 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रलिया ने 13.2ओवर में छह विकट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने के ललचा कर लॉन्ग आन पर तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया। मार्श ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की ऑफ स्टंप पर गुगली को उड़ाने निकले और लॉन्गऑफ अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओ वर में दूसरा विकेट 87 र न पर खोया। वरुण ने अपने अगले वर में टिम डेविड (1 रन) को मिडल स्ंटप पर गुगली को ड्राइव करने पर मजबूर कर खुद लपक लिया वऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट पर खो दिया। कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन होती भीतर गेंद को जोश इंग्लिश खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 112 रन पर खो दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने एक ही ओवर में मिचेल ओ वन (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) को विकेटीपर संजू सैमसन के हाथों लपकवाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट(0 रन, 1 गेंद) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेटपर 124 रन कर दिया।मरकस सटोइनस न कुलदीप यादव की गेंद पर दो रन दौड़ कर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट के बाकी रहती मैच जिता दिया
 
				 
					




