अभिषेक के तूफानी अर्द्धशतक,अर्शदीप व वरुण के गेंद से कहर से भारत ने इंग्लैंड को पस्त किया

Abhishek's stormy half-century, Arshdeep and Varun's bowling havoc helped India beat England

भारत ने पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सात विकेट से जीत सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दो पंजाबी मुंडों-अभिषेक शर्मा ने छक्कों और चौकों की बारिश कर तूफानी अर्द्धशतक जड़ कर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले पॉवरप्ले में अपने शुरू के दो ओवर में दो विकेट चटकाने के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में तीन विकेट चटका भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार रात पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से जीत दिला 1-0 की बढ़त दिला कर ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में पांच टेस्ट की सीरीज 1-3 से गंवा आलोचना झेल रहे टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मात्र 34 गेंदों में आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 79 रन की तूफानी पारी जहां बुधवार को कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों का खूब मंनोरजन किया ही अर्शदीप सिंह भारत के लिए 61 वां टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह(2/17) के पॉवरप्ले में शुरू के अपने दो ओवर में चटकाए दो और मैन ऑफ द’ मैच मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती(3/23) के बीच में ओवर में बुने स्पिन के जाल की बदौलत भारत ने कप्तान जोस बटलर(68 रन, 44 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व हैरी ब्रुक ( 17 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की 48 रन की भागीदारी के बावजूद इंग्लैड को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर इंग्लैंड को 20ओवर में 132 रन पर समेट दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में सबसे पहले ब्रुक और फिर लियाम लिविंगस्टोन (0) को बोल्ड करने के बाद अपने आखिरी ओवर में जोस बटलर का विकेट चटका उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

जवाब मे अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और उनकी अपने सलामी जोड़ीदार संजू सैमसन (26 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ पहले विकेट की 41 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट की 84 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 12.4 ओवर में मात्र तीन विकेट पर 133 रन बनाकर तूफानी अंदाज में मैच जीत लिया। तिलक वर्मा 16 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 19 और हार्दिक पांडया चार गेंद खेल तीन रन बनाकर नॉटआउट रहे। अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ ते आगाज कर 41 रन जोड़ने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की दूसरी करीब मुंह पर आती शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर गस एटकिंसन को डीप डविकेट पर कैच थमा और और इसी स्कोर पर उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद को तीसरे नबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान सूर्य कुमार यादव (0 रन,3 गेंद) ने गति परिवर्तन से मात खा जल्दी खेल गए और विकेटकीपर फिल साल्ट ने दौड़ते हुए अच्छा कैच था। तब आर्चर का गेंदबाजी विश्लेषण था 3-0-17-2। पारी के आठवें ओवर में जब अभिषेक 29 रन पर थे और भारत का स्कोर दो विकेट पर 67 रन था तभी अपना पहला ओवर फेंकने आए इंग्लैड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपनी तीसरी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच छोड़ा और इसका पूरा लाभ उठाते हुए उन्होंने उनकी अगली तीन गेंदों एक चौका और दो छक्के जड़ 16 रन जड़ दिए और अगले ओवर में जैमी ओवरटन की गेंद पर छक्का जड़ कर मात्र 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया । भारत ने अपने 100 रन शुरू के दस ओवर में पूरे किए। अभिषेक शर्मा अंतत लेग स्पिनर आदिल रशीद के दूसरे ओवर की पांचवीं पिच होन के तेजी से भीतर घूम गेंद को उड़ाने की कोशिश में मात्र 34 गेंद, आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हो पारी के 12 ओवर आउट होकर पैवेलियन लौटे और भारत ने तीसरा विकेट 125 रन पर खोया। तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद को पुल कर चौका जड़ भारत के स्कोर को 7.1ओवर के बाकी रहते सात विकेट से जीत दिला दी।

इससे पूर्व भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने शुरू के दो ओवर में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली इंग्लैंड टीम के फिल साल्ट (0 रन, 3 गेंद) और बेन डकेट (4 रन, चार गेंद,एक चौका) की सलामी जोड़ी को को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 17 कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन (0 रन,2 गेंद) को ऑफ स्टंप से तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैड का स्कोर आठ ओवर में चार विकेट पर 65 रन कर दिया और अपने चौथे और आखिरी तथा पार के 17 वें ओवर में कप्तान बटलर को नीतिश रेड्डी के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया उसका स्कोर आठ विकेट पर 109 कर दिया। जोफ्रा आर्चर आखिरी और 20 वें ओवर में 10 गेंद पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर हार्दिक पांडया (2/42) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में पॉइंट पर सूर्य कुमार यादव को कैच थमा आउट हुए। भारत के उपकप्तान अक्षर पटेल (2/22) में दो छक्के खा 15 रन देने के बाद अच्छी वापसी कर दो विकेट चटकाए जबकि लेग स्पिन गुगली गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने चार आवर में मात्र 22 रन दिए।अर्शदीप सिंह ने मैच की अपनी तीसरी शॉर्ट ऑफ द लेंग्थ और खतरनाक ढंग से उछाल लेती गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (0 रन, 3 गेंद) को खेलने पर मजबूर किया गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनार लेकर उछली और विकेटकीपर सजू सैमसन ने आसान कैच लपक लिया और इंग्लैंड ने पहला विकेट बिना कोई रन बनाए खो दिया। अर्शदीप के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को बेन डकेट फ्लिक करने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और रिंकू सिंह ने दौड़ते हुए कवर में उनका कैच लपक इंग्लैंड का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 17 कर दिया। डकेट का विकेट चटकाने के साथ अर्शदीप सिंह अपना 61 वां मैच खेलते हक्षए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (80 मैच, 96 विकेट) को पीछे छोड़ भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 97 चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। एक छोर से विकट गिरने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दे दनादन जारी रखी और तेज गेदबाज हार्दिक पांडया के दूसरे ओवर मे चार चौकों के साथ 18 और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के पहले ही ओवर उन्होंने और हैरी ब्रुक ने एक एक छक्का जड़ने के साथ 15रन बनाए। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में ऑफ स्टंप गिरकर तेजी से भीतर आती गेंद पर हैरी ब्रुक ( 17 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट 65 रन कर दिया और इसी स्कोर उनकी पांचवीं गेंद पर लियाम लिविगस्टोन (0 रन) पिच होने के बाद तेजी सी भीतर आती गेंद को ड्राइव करने गए और इंग्लैंड ने चौथा विकेट खो दिया। कप्तान बटलर ने हार्दिक के धीमे बाउंसर को पुल कर एक रन दौड़ कर 34 गेंद खेल एक छक्के और छह चौकों की अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने इसी और पारी के 12 वें ओवर की पांचवीं गेंद को जैकब बैथल (7 रन, 14 गेद) उड़ाने पर मजबूर कर मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा और इंग्लैंड ने पांचवां विकेट 83 रन पर खोया। बाएं हाथ के स्पनिर अक्षर पटेल ने पारी 14 वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैमी ओवरटन ( 2रन,4 गेंद) को ड्राइव करने पर मजबूर कर कवर मे नीतिश रेड्डी के हाथों लपकवा कर इरुग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 95 रन कर दिया। गस एटकिंसन( 2रन, 13 गेंद) को अक्षर पटेल ने फ्लाइट से छका विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया और इंग्लैड ने सातवां विकेट 103 रन पर खोया

मैं खुल कर खेलना चाहता था : अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मैं खुल कर खेलना चाहता था। मैं हम नौजवानों को खुलकर खेलने की आजादी देने के लिए खासतौर पर कप्तान और कोच का उल्लेख करना चाहूंगा। गेंद कुछ रुक कर आ रही थी और पिच पर दोहरा उछाल था। हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की अन्यथा हमें जीत के लिए 160 और 170 रन के लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। मेरी अपने सलामी जोड़ीदार संजू से बात हुइ और हमने एक दूसरे का साथ लुत्फ उठाया। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया तो मेरी योजना साफ थी आईपीएल की तरह खेलने की। मैंने इस तरह का माहौला नहीं देचा कि जहां इस तरह खुल कर खेलने की आजादी मिली। हमें पहली ही गेंद से खुलकर अपने शॉट खेलने की आजादी है। मुझे मालूम था कि इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी कर मेरे धैर्य को परखेंगे और मैच से पहले अपने शॉट का अभ्यास किया