खौर में एबीआरएसएम द्वारा ‘कर्तव्य बोध दिवस’ का आयोजन

ABRSM organised 'Kartavya Awareness Day' in Khaur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

खौर (जम्मू): अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम), जिला जम्मू द्वारा आज जोनल मुख्यालय खौर (जम्मू) में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जोनों से आए शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने की, जबकि आयोजन जिला महामंत्री श्री वेद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री श्री गुलशन रैना, प्रांत संयुक्त महामंत्री श्री राहुल शर्मा तथा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. विक्रांत जी, प्रांत सह संघ चालक, जम्मू-कश्मीर ने कर्तव्य बोध दिवस के वैचारिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि राष्ट्र कर्तव्य और सामाजिक दायित्व की सतत स्मृति का माध्यम है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षक एक सशक्त, अनुशासित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के प्रमुख शिल्पकार हैं तथा भावी पीढ़ी के चरित्र, आचरण और चेतना को गढ़ने की उनकी भूमिका अत्यंत पवित्र है।

डॉ. विक्रांत जी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन, नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता के संस्कार विकसित करें, जिससे समाज में राष्ट्रीय चेतना का जागरण हो और मूल्य आधारित शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बने।

कार्यक्रम में जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी—वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेश सिंह एवं श्री राजिंदर सिंह, उपाध्यक्ष श्री तरसेम लाल, अतिरिक्त महामंत्री श्री बाली राम, तथा सदस्य श्री रोशन लाल (प्रधानाचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल परगवाल) उपस्थित रहे।

जोन जौरियां, जोन चौकी चौरा एवं जोन अखनूर से आए सदस्यों एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ अपने व्यावसायिक दायित्वों के निर्वहन के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।