रविवार दिल्ली नेटवर्क
बागपत : हरियाणा चुनाव के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर बागपत कोतवाली की निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रहे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय के सामने पानी की नकली ब्रांड की बोतल रख दी।
डीएम ने बोतल की जांच पड़ताल की तो बोतल का पानी नहीं पिया बल्कि पूरे मामले की जांच कराई और नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा लगवाकर 2663 बोतलों को बुलडोजर से नष्ट कराया। गोदाम का लाइसेंस न होने पर तत्काल प्रभाव से सील कर बंद करा दिया। आरोपी भीम सिंह से पूछताछ करने पर पता लगा कि नकली ब्रांड की पानी की बोतल हरियाणा से जनपद बागपत की अन्य दुकानों पर पानी सप्लाई किया जाता है। इसके संबंध में डीएम ने टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।