अभिनेता अरविंद पांडेय हिंदी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त,बहुत जल्द करेंगे भोजपुरी भी

Actor Arvind Pandey is busy shooting a Hindi film, will soon do Bhojpuri film too

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चंदौली (बनारस) : अभिनेता अरविंद पांडेय इन दिनों हिंदी फिल्म “बेटी सौभाग्य से होती है” की शूटिंग में व्यस्त है और जल्दी ही एक भोजपुरी फिल्म भी करने वाले हैं।चंदौली के विभिन्न खूबसूरत लोकेशंस पर इस फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से लगातार जारी हैं।अरविंद ने बताया कि बनारस के लोकेशन बहुत ही आकर्षक और लुभावने हैं।इसकी खूबसूरती और सुंदरता के चर्चे की वजह से टीम यहां शूटिंग कर रहीं हैं।मुख्य अभिनेता का किरदार अरविंद का हैं।जो फैमिली ड्रामा लव स्टोरी पर आधारित है।अरविंद दो नायिकाओं के साथ प्यार मोहब्बत करते नजर आयेंगे ।वहीं पत्नी और प्रेमिका की भूमिका में दो नायिका दिखेंगे।इससे पहले भी अरविंद की कई फिल्में आ चुकी हैं।निर्देशक अनिल राज के निर्देशन में फिल्मांकन किया जा रहा हैं।जिन्होंने पहले भी कई फिल्मों का निर्देशन किया हैं।मुख्य कलाकार अरविन्द पाण्डेय,इच्छा सिंह,संगीता तिवारी,मीनाक्षी सिंह,अवधेश उज्जेन (मुखिया जी),संजय कुमार,सुमित शाह,अंजू मखसोधन,प्रिया मोनू सिंह,शमशाद,आर्दश एवं अन्य हैं।फिल्म में भरपूर कॉमेडी,फैमिली ड्रामा हैं।जो मनोरंजक व पारिवारिक हैं।जय मां गंगा फिल्म के बैनर तले बन रही इस हिंदी फिल्म के निर्माता डॉ लकी एवं अनु निषाद,निर्देशक अनिल राज,सहायक निर्देशक अनुरोध गुप्ता,डीओपी छोटू बाबा,लेखक अरविन्द यादव और प्रचारक युधिष्ठिर महतो हैं।