
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ :आयरिश फिल्म क्रिएशन द्वारा लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य जानों जिन्होंने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया हैं, उन्हें धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में अभिनेता निर्माता संग्राम सिंह पटेल को भी यह सम्मान दिया गया।यह सम्मान संग्राम सिंह पटेल को उनके द्वारा भोजपुरी फिल्म उद्योग में योगदान के लिए दिया गया।उन्हें यह सम्मान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के हाथों प्राप्त हुआ।जिसके लिए संग्राम सिंह पटेल ने धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।
संग्राम सिंह पटेल एक भोजपुरी फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं।जिन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया एवं उनमें अभिनय भी किया।जो यूट्यूब चैनल अवध गंगा म्यूजिक पर रिलीज हैं।आगामी फिल्मों को लेकर भी इनकी तैयारी जारी हैं।हाल ही में उन्होंने एक हिंदी फिल्म की घोषणा भी की हैं।जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी।