अभिनेता संग्राम सिंह पटेल बहुत जल्द बुंदेलखंड में करेंगे हिंदी फिल्म की शूटिंग

Actor Sangram Singh Patel will soon be shooting a Hindi film in Bundelkhand

हिंदी फिल्म “जाग उठा बुंदेल” में मिलेगा नवोदित कलाकारों को अभिनय करने का मौका

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : अभिनेता संग्राम सिंह पटेल बहुत जल्द हिंदी फिल्म “जाग उठा बुंदेल” की शूटिंग करने वाले हैं।हालांकि, संग्राम सिंह पटेल की पहचान भोजपुरी फिल्मों से हैं और भोजपुरी फिल्मों के लिए ही संग्राम सिंह पटेल जाने जाते हैं।लेकिन बहुत जल्द वह हिंदी फिल्म भी करने वाले हैं।सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से उन्होंने जानकारी दी हैं कि सार्थक न्यूज़ चैनल और सार्थक एंटरटेनमेंट के मालिक निर्देशक और लेखक एस.के. प्रसाद के साथ एक हिंदी फिल्म की मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई हैं।बहुत जल्द फिल्म फ्लोर पर होगी। फिल्म को लेकर विवरण में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गई है।लेकिन जल्दी ही इसकी अपडेट संग्राम सिंह पटेल अपने प्रशंसकों को देंगे। वही हिंदी फिल्म में काम करने की सूचना से दर्शकों एवं प्रशंसकों में खुशी की लहर है।संग्राम सिंह पटेल ने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार दर्शकों ने उनकी भोजपुरी फिल्मों को प्यार दिया है। आगामी हिंदी फिल्म को भी देंगे।संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि इस फिल्म में नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा एवं इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में की जाएगी।