
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जौनपुर (यूपी) : इन दिनों निर्माता प्रदीप अरविंद दुबे एक साथ 3 फिल्मों का मुहूर्त कर चर्चा में हैं।वहीं इनकी तीसरी फिल्म भैरवी के शूटिंग सेट पर अभिनेत्री प्रिया राजपुरोहित का क्रोध देखने को मिला।जिसकी एक तस्वीर लीक भी हुई हैं।फोटो में प्रिया लाल ड्रेस में हैं।माथे पर चोट लगी हैं,खून बह रहा हैं और हाथ में बंदूक हैं।वहीं चेहरे पर गुस्सा का भाव हैं।चूंकि,फिल्म के बारे में अपडेट मीडिया के द्वारा ही किया जाता हैं।जबकि,सभी टीम मेंबर को दिशानिर्देश हैं कि वे सेट पर मोबाइल का प्रयोग फोटो ,क्लिप आदि साझा करने में न करें।अर्थात इसकी मनाही हैं।बावजूद इसके प्रिया के सीन से फोटो आउट हुआ।फिल्म की शूटिंग आगामी 20 दिनो तक लगातार चलेगी।इसके निर्माता प्रदीप अरविंद दुबे, निर्देशक दिलीप चौहान, डीओपी मोनू वर्मा हैं।प्रमुख कलाकार प्रिया राजपुरोहित ,प्रदीप अरविंद दुबे, राहुल शर्मा, टीएन त्रिपाठी, बीरू शर्मा, राधे श्याम वर्मा, कमला चौरसिया, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, लालू कुमार, दिलीप चौहान, प्रदीप यादव एवं अन्य हैं।मैकअप आर्टिस्ट डीके दीपक हैं।
निर्माता ने बताया कि पुरी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छी तरह से हो रही हैं।जल्दी ही शूटिंग पूर्ण होगी।बता दें कि यह एक पारिवारिक व मनोरंजक फिल्म हैं।जो दर्शकों की पसंद के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं।