“केरल की कहानी” से ज़्यादा “तुमको मेरी कसम” में रुलाएंगी अदा शर्मा

Ada Sharma will make you cry more in "Tumko Meri Kasam" than in "Kerala Ki Kahani"

मुंबई (अनिल बेदाग) : अदा शर्मा एक बेहतरीन कलाकार के रूप में जानी जाती हैं जो अपने किरदार में पूरी तरह से उतर जाती हैं। अपनी पहली फ़िल्म 1920 से लेकर केरल की कहानी तक, जहाँ उन्होंने सभी को डरा दिया था, से लेकर सनफ़्लावर तक, जहाँ उन्होंने सभी को यह विश्वास दिलाया कि वह एक बेहतरीन बार डांसर हैं और अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाया।

तुमको मेरी कसम का प्रीमियर उदयपुर में हुआ। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया और इंदिरा मुर्डिया के जीवन पर आधारित है और कैसे उन्होंने कुछ भी नहीं से शुरुआत की और फिर भारत में आईवीएफ क्लीनिक की एक श्रृंखला खोली। फिल्म ने दर्शकों को रुला दिया और अदा के भावनात्मक प्रदर्शन ने सभी को सही दिशा दी। प्रीमियर पर मौजूद एक करीबी सूत्र ने बताया, “अदा अपने हर किरदार में पूरी तरह से ढल जाती हैं और यह उनका बेहतरीन प्रदर्शन है, खासकर फिल्म के दूसरे भाग के दृश्य जहां उनका किरदार बीमारी से गुजर रहा है। इश्वाक के साथ अदा की केमिस्ट्री को भी खूबसूरती से दर्शाया गया है। वे आपको विश्वास दिलाते हैं कि वे एक वास्तविक युगल हैं। फिल्म बहुत ही आकर्षक है और एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

हाल ही में अदा और अनुपम खेर ने एयरपोर्ट पर एक इंप्रोम्प्टू रील बनाई। अनुपम खेर अदा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए नजर आए और उन्होंने अदा से कहा कि उन्हें खुद मार्केटिंग सीखनी चाहिए। अदा इस बात से सहमत हैं कि वह इस काम में बहुत अच्छी नहीं हैं। अदा कहती हैं, “मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि लोग इतने भावुक हो गए कि वे रोने लगे। और अगर उन्हें लगता है कि मेरी परफॉर्मेंस केरल स्टोरी से भी ज्यादा इमोशनल थी तो इससे मुझे और भी खुशी होगी। मैं हर परफॉर्मेंस में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि हॉरर (1920) से लेकर कॉमेडी (सनफ्लावर सीजन 2) से लेकर एक्शन (कमांडो) से लेकर ड्रामा और इमोशन तक दर्शकों ने मुझे हर तरह के रोल में स्वीकार किया।” अदा अगली बार एक बायोपिक, एक इंटरनेशनल फिल्म, रीता सान्याल के सीजन 2 और कई फिल्मों में नजर आएंगी, जिनके बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी है।