गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त प्रभारी एवं कर्मचारीगण के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय /अपराध केशव कुमार चौधरी ने किया गोष्ठी का आयोजन

Additional Commissioner of Police Headquarters/Crime Keshav Kumar Chaudhary organized a seminar with the in-charge and employees posted at Mission Shakti Centre in Ghaziabad Police Commissionerate

दीपक कुमार त्यागी

कार्यक्रम में मिशन शक्ति केन्द्र के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मिशन शक्ति केन्द्र के संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया

गाजियाबाद : पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशानुसार 26 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 के सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय /अपराध केशव कुमार चौधरी के द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त प्रभारी एवं कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध एवं तीनों जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय /अपराध केशव कुमार चैाधरी के द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभारी व समस्त कर्मियों को मिशन शक्ति केन्द्र की संरचना, उद्देश्य, दायित्व के संदर्भ में विस्तार से बताया गया तथा सहायक पुलिस आयुक्त एवं मिशन शक्ति केन्द्र के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को मिशन शक्ति केन्द्र के संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मिशन शक्ति केन्द्र के समस्त कर्मियों को महिला अपराधों से संबधित मानक संचालन प्रक्रिया (S.O.P.) के बारे में भी बताया गया। साथ ही पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (S.O.P.) की एक-एक प्रति सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध कराई गई। सभी मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी /कर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (S.O.P.) के तहत मिशन शक्ति को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति केन्द्र के सफल संचालन के लिये मिशन शक्ति केन्द्र में नियुक्त पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करायी जा रही है, जिससे पूर्ण दक्षता के साथ महिला अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए, महिलाओं के लिए विश्वास, सुरक्षा एवं न्याय की भावना को स्थापित किया जा सके।