
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज का मरीजों को एक और नायाब तोहफा, एडवांस डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक में ब्राजील निर्मित एस-500 डेंटल चेयर्स तमाम फीचर्स से लैस, क्लिनिक के शुभारम्भ मौके पर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बोले, यह क्लिनिक रोगियों, शोधकर्ताओं और डेंटल छात्रों के लिए मील का पत्थर होगा साबित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एडवांस डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक का यूनिवर्सिटी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने फीता खोलकर उद्घाटन किया। यह एडवांस डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं, डेंटल चेयर्स और नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है। उद्घाटन समारोह में ईडी श्री जैन बोले, यह क्लिनिक रोगियों, शोधकर्ताओं और डेंटल छात्रों के लिए के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिससे डेंटल इम्प्लांट के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और गहन प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम में डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तांगड़े, उप-प्राचार्य डॉ. अंकिता जैन, पेरियोडोंटिक्स विभाग के एचओडी प्रो. शलभ मेहरोत्रा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डेंटल कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. अंकिता जैन बताती हैं, एडवांस डेंटल इम्प्लांट क्लिनिक में ब्राजील में निर्मित ये एस-500 डेंटल चेयर्स तमाम फीचर्स से लैस हैं। परम्परागत चेयर्स की तुलना में ये चेयर्स पेशेंट के लिए ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हैं। इन चेयर्स के फीचर्स दिव्यांग पेशेंट्स और बच्चों के लिए वरदान साबित होंगे। इन चेयर्स पर राइट एंड लेफ्ट हैंडेड डॉक्टर्स भी आसानी से कार्य सकेंगे। इम्प्लांट करते समय पेशेंट को यदि कोई असुविधा होती है तो इन चेयर्स में इमरजेंसी बटन का भी प्रावधान है। ये चेयर्स सिंक्रोनाइज सुविधा युक्त हैं मतलब इन चेयर्स को साथ-साथ अप-डाउन और राइट-लेफ्ट मूमेंट किया जा सकता है। चेयर्स ऑटोमेटिक कीटाणुनाशक प्रक्रिया से भी लैस हैं।