
- अफगानिस्तान की जीत में गुरबाज, इब्राहिम और रहमत शाह के शतक
- नौजवान स्पिनर नूर ने शफीक, रिजवान व बाबर को आउट कर पाक की कमर तोड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेन्नै में सोमवार को एक ओवर के बाकी आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप का अपना दूसरा बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने दिल्ली में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 15 अक्टूबर को ६९ रन से हरा पहला बड़ा उलटफेर किया था।सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के बेहतरीन अद्र्बशतक ों की बदौलत अफगानिस्तान ने अंतर्राष्टï्रीय वन डे क्रिकेट मैच में पाािकस्तान के खिलाफ आठ मैचों में पहली जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर इस ऐतिहासिक जीत के लिए वन डे विश्व कप जैसा सबसे बड़ा मंच चुना। अफगानिस्तान की टीम इससे पहले पाकिस्तान से अपने पिछले सभी लगातार सात वन डे मैच हार गई थी। 18 बरस के बाएं हाथ के कलाई के सिपनर नूर अहमद (3/49)ने तीन विकेट चटका कर तथा मैन ऑफ द मैच इब्राहिम जादारान ने 87 रन की बढिय़ा पारी खेलने के साथ रहमतुल्लाह गुरबाज के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन की भागीदारी कर अफगानिस्तान की इस जीत की नींव रखी। अफगानिस्तान के लिए वन डे विश्व कप का अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर के विकेट के रूप में सही वक्त पर पाकिस्तान के तीन बड़े विकेट निकाल उसकी कमर ही तोड़ दी। मुल्क में कुदरत के कहर के बावजूद अपने ‘दूसरे घरÓ भारत में और अपने बल्लेबाजी कोच भारत के बेहतरीन फिनिशर रहे अजय जडेजा के एक-एक और दो -दो रन लेने के गुरुमंत्र को आत्मसात कर गजब की पेेशेवर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर अफगानिस्तान ने अपने मुल्क के हर बाशिंदे के चेहर पर मुस्कान ला दी। अफगानिस्तान के ज्यादातर क्रिकेट नोएडा में ही ज्यादातर अपनी क्रिकेट का अभ्यास करते हैं।
सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (58 रन,75 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की अपने सलामी जोड़ीदार इमाम उल हक के साथ 56 तथा कप्तान बाबर आजम (74 रन, एक छक्का, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट की 54 रन के बाद शादाब खान (40 रन, 38 गेंद, एक छक्का और एक चौके) और इफ्तिखार अहमद (40 रन, 27 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के साथ छठे विकेट की 73 रन की भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 282 बनाए। बाए हाथ के नौजवान स्पिनर नूर अहमद (3/49) और तेज गेंदबाज नवीन उल हक (2/52) अफगानिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
मैन ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान (87, 113 गेद, दस चौके) ने अपने सलामी जोड़ीदार रहमतुल्लाह गुरबाज (65 रन, एक छक्का ) के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन कर अफगानिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई। रहमत शाह ने इबाहिम जादरान के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 तथा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ तीसरी विकेट की 96 रन की असमाप्त भागीदारी कर 49 ओवर में अफगानिस्तान के स्कोर को दो विकेट पर 286 रन बनाकर मैच जिता दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने पारी के 22 वें और अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में गुरबाज को डीप थर्डमैन पर ओसामा मीर के हाथों कैच करा तोड़ा। इब्राहिम जादरान पारी के 34 वें ओवर में हसन अली की ऑफ स्टंप से बाहर गिरी गेंद पर बल्ला चलाया विकेटकीपर रिजवान को कैच थमाने से रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रहमत 84 गेंद खेल कर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद 77 और हशमतुल्लाह शाहिदी 45 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 48 रन बनाकर नॉटआउट रहे।